- बीसीबी में काउंसलिंग लेट होने की संभावना बढ़ी

- सेमेस्टर एग्जाम्स और फिर टीचर्स की कमी, कैसे कराएंगे काउंसलिंग

BAREILLY: इस बार बीसीबी ने यूजी के बीए, बीकॉम और बीएससी में एडमिशन के लिए जल्द काउंसलिंग स्टार्ट करने का शेड्यूल बनाया था, लेकिन उसकी यह मंशा फलीभूत होती दिखाई नहीं दे रही है। आवेदन प्रोसीजर के दौरान कई ऐसी स्थितियां पैदा हो गई हैं, जिससे यह संभावना जताई जा रही है कि हर बार की तरह इस बार भी बीसीबी में काउंसलिंग काफी लेट स्टार्ट होगी। जबकि सभी स्कूल बोर्ड की तरफ से मई एंड तक इंटर के रिजल्ट डिक्लेयर हो गए थे। जल्दी रिजल्ट डिक्लेयर होने के बावजूद एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स को दो महीने का वेट करना पड़ रहा है। यही वजह है कि इस बार बीसीबी में उम्मीद के मुताबिक कम स्टूडेंट्स आवेदन कर रहे हैं।

आवदेन प्रक्रिया जल्द स्टार्ट कर दी

बीसीबी ने इस बार आवेदन प्रक्रिया जल्द ही स्टार्ट कर दी थी। बीसीबी ने यह घोषणा की थी कि इस बार काउंसलिंग जल्द पूरी कराकर क्लासेस स्टार्ट कर दी जाएंगी। ताकि एडमिशन प्रोसीजर जल्द खत्म हो सके। प्रदेश के अधिकांश यूनिवर्सिटी और कॉलेजेज में एडमिशन प्रोसीजर के खत्म होने के कगार पर बीसीबी में काउंसलिंग स्टार्ट होती है। जिससे वहां पर एडमिशन प्रोसीजर सितम्बर के पहले सप्ताह तक चलता है। इतनी लेट तक एडमिशन प्रोसीजर चलने से क्लासेज प्रभावित होते हैं और स्टार्ट होते ही इंप्रूवमेंट एग्जाम के साथ अवकाश घोषित हो जाते हैं।

बढ़ाते जा रहे हैं लास्ट डेट

इस बार बीसीबी ने 18 जून से ही आवेदन प्रक्रिया स्टार्ट कर दी थी। घोषणा की गई थी कि 30 जून तक आवेदन प्रक्रिया खत्म कर दी जाएगी और 15 जुलाई तक मेरिट घोषित कर काउंसलिंग प्रोसेस शुरू कर दिया जाएगा। जिससे अगस्त मिड तक अधिकांश सीटें भर जाएं। लेकिन बीसीबी का यह शेड्यूल धरातल पर नहीं दिख रहा है। बीसीबी दो बार लास्ट आवेदन करने की लास्ट डेट बढ़ा चुका है। पहले 4 जुलाई की गई थी फिर उसे बढ़ाकर 8 जुलाई कर दी गई। इस बार बीसीबी ने करीब 18,000 आवेदन फॉर्म छपवाए हैं। लेकिन आवेदन करने वाले स्टूडेंट्स की संख्या पिछले के मुकाबले काफी कम है। बमुश्किल 15 स्टूडेंट्स ने ही आवेदन फॉर्म लिया है। जबकि पिछले वर्ष यह संख्या 19,000 को भी पार कर गई थी।

टीचर्स की कमी खल रही

काउंसलिंग कराने में हर डिपार्टमेंट के काफी टीचर्स की जरूरत होती है। बीसीबी को इस समय टीचर्स की भारी कमी खल रही है। इस समय समर वेकेशंस चल रहे हैं। जिस वजह से अधिकांश टीचर्स अवकाश पर हैं। 20 जुलाई के बाद ही सभी टीचर्स उपलब्ध हो पाएंगे। वहीं जो हैं वे सेमेस्टर एग्जाम्स की ड्यूटी में लगा दिए गए हैं। इस समय बीबीए, बीसीए, एलएलबी, बीएड और डिप्लोमा कोर्सेज के एग्जाम्स कंडक्ट किए जा रहे हैं। जिसमें काफी संख्या में टीचर्स तैनात हैं। जब तक एग्जाम्स कंडक्ट किया जाएगा काउंसलिंग कराना मुश्किल होगा।

हर बार की तरह इस बार भी लेट

ऐसी तमाम स्थितियों में संभावना यही जताई जा रही है इस बार भी हर बार की तरह काउंसलिंग प्रोसेस लेट स्टार्ट होगी और काफी लेट तक चलेगी। लास्ट ईयर भी आवेदन प्रक्रिया की डेट को कई बार बढ़ाया गया था। 19 जुलाई तक आवेदन प्रक्रिया चली थी। इसके बाद 20 जुलाई को बीएससी की पहली कट-ऑफ जारी कर 22 जुलाई से एडमिशन के लिए काउंसलिंग प्रोसीजर स्टार्ट कर दी गई थी। इसके बाद धीरे-धीरे सभी सब्जेक्ट के कट-ऑफ जारी होने लगे। इस बार भी यही संभावना जताई जा रही है कि 20 जुलाई के बाद ही काउंसलिंग प्रोसीजर स्टार्ट होगी।