बाकरगंज स्थित प्लांट का रिटेंडर कराने के मेयर ने दिए आदेश

बायो मेडिकल वेस्ट डिस्पोजल पर गड़बडि़यों के बाद फैसला

<बाकरगंज स्थित प्लांट का रिटेंडर कराने के मेयर ने दिए आदेश

बायो मेडिकल वेस्ट डिस्पोजल पर गड़बडि़यों के बाद फैसला

BAREILLY:

BAREILLY:

खुले में बायो मेडिकल वेस्ट फेंक कर पर्यावरण और जनता की सेहत संग हो रहे खिलवाड़ पर नगर निगम ने कारगर कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। शहर के निजी हॉस्पिटल से निकल रहे बायो मेडिकल वेस्ट के डिस्पोजल में परसाखेड़ा स्थित मौजूदा एजेंसी इनविराड मेडिकेयर प्राइवेट लिमिटेड पर भी सवालिया निशान उठ खड़े हुए है। एजेंसी होने के बावजूद खुले में बायो मेडिकल वेस्ट पड़ने पर मेयर डॉ। आईएस तोमर ने संज्ञान ले लिया है। मेयर ने बेनीपुर चौधरी में बंद पड़े नगर निगम के बायो मेडिकल वेस्ट प्लांट को दोबारा शुरू करने के निर्देश पर्यावरण अभियंता उत्तम कुमार वर्मा को दिए हैं। मेयर ने बायो मेडिकल वेस्ट प्लांट का रिटेंडर करने के निर्देश दिए हैं।

एनजीटी में रखेंगे पक्ष

शहर के बेनीपुर चौधरी में नगर निगम का बायो मेडिकल वेस्ट डिस्पोजल प्लांट संचालित होता था। पीपीपी मोड में सिनर्जी वेस्ट से प्लांट चलाने के लिए नगर निगम का क्0 साल के लिए करार हुआ था। बाद में सिनर्जी वेस्ट बिना निगम को जानकारी दिए एसएनजी मर्केटाइल प्राइवेट लिमिटेड को प्लांट संचालित करने का जिम्मा थमा गायब हो गई। करीब 8 महीने पहले करार की समय सीमा खत्म होने के बावजूद प्लांट चलने पर एक शख्स ने एनजीटी में रिट दायर कर दी थी। जिसमें प्लांट के चारों ओर खतरनाक मेडिकल वेस्ट खुले में डिस्पोज करने की कंप्लेन हुई थी। जिसके चलते प्लांट को बंद करने के आदेश जारी हुए थे। निगम एनजीटी की अगली सुनवाई में प्लांट को शुरू कराने की अपील करेगा।