बरेली (ब्यूरो)। टूटी रोड उखड़े पड़े पत्थर जहां पर आपको दिख जाएं तो समझ जाइए कि ईंट पजायाा से प्रेमनगर रोड की मार्केट आ गई। दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की टीम ने वेडनसडे को &बिजनेस की बात&य कैंपेन के तहत उस एरिया में पहुंचकर इधर निकलने वालों से बात की तो उन लोगों ने कुछ इस तरह के ही आंसर दिए। लोगों का कहना था कि इस एरिया में शॉपिंग के लिए मार्केट या फिर शॉपिंग मॉल जाना इतना मुश्किल होता है कि यह बात यहां से निकलने वाला ही समझ सकता है। इसके बाद भी जिम्मेदारों का इस तरफ कोई ध्यान नहीं है।

कई बार हो चुके हादसे
ईंट पजायाा चौराहा के पास भी अच्छी मार्केट है, जहां पर लोग शॉपिंग के लिए खूब आते हैं। इसके साथ ही प्रेमनगर एरिया तक मार्केट है यहां पर रोड भी इतना बदहाल है कि लोगों का निकलना दूभर हो रहा है। सबसे अधिक बुरा हाल तो ईंट पजाया चौराहा से मूर्ति नर्सिंग होम को जाने वाली रोड का है। इस रोड पर आए दिन टू-व्हीलर सवार या तो गिरकर घायल होते हंै या फिर कई बार वाहन फिसल जाते हैं। क्योंकि रोड पर बड़े गड्ढ़े हो गए हैं, जहां पर लोगों को निकलना दूभर हो रहा है। इसके साथ ही कई बार ई-रिक्शा पलटने से भी लोग घायल हो जाते हैं।

कम पहुंच रहे कस्टमर्स
इस मार्केट में जितने कस्टमर्स पहले पहुंचते थे, अब उसकी अपेक्षा कम ही पहुंच पा रहे हैं। शॉप ओनर्स की मानें तो कस्टमर्स तो उधर ही जाना चाहते हं,ै जहां पर वह सुकून से पहुंच सकें। इस एरिया की रोड टूटी है और धूल भी अधिक उड़ती है, इसलिए कस्टमर्स कम आते हैं। इससे दुकानदारों का भी नुकसान होता है। जहां पर टूटी हुई रोड है वहां पर दुकानदारों को भी समस्या होती है। दुकानदार पूरा दिन अपनी दुकान को साफ करते रहते हैं। समस्या के कारण बिक्री भी कम हो पा रही है।

बोले बरेलियंस
-ईंट पजाया से प्रेमनगर को जाने वाली रोड बदहाल हो चुकी है। इस रोड पर बड़े गड्ढ़े हो चुके हैं। यहां पर आए दिन कोई न कोई गिरकर घायल हो जाता है। इस रोड को ठीक करवाना चाहिए।
अशोक गुप्ता

टूटी रोड और गड्ढे दिखें तो समझ लेना कि ईंट पजाया से प्रेमनगर को जाने वाली रोड आ गई है। इस रोड से लोगों को निकलने में काफी समस्या होती है। इसके बाद भी रोड को बनाया नहीं जा रहा है।
आशुतोष अग्रवाल

रोड से निकलने में समस्या होती है। इस कारण इस तरफ से प्रेमनगर की तरफ लोग जाने के लिए दूसरा रास्ता अपनाते हैं या फिर उस मार्केट की जगह दूसरी मार्केट को जाना पसंद करते हैं।
आशीष जौहरी

एक्सपर्ट की राय
रोड पर उड़ती धूल आंखों में जाती है तो इससे प्रॉब्लम होती है। धूल से आंखों में जलन जैसी बीमारी होती है, इसलिए धूल जहां पर हो, वहां पर चश्मा का प्रयोग करें क्योंकि आंखों को धूल और धूप से बचाना सबसे अहम हैं।
डॉ। मनु बसंल, एमएस, आई सर्जन