बरेली (ब्यूरो)। नगर निगम का अतिक्रमण के खिलाफ अभियान वेडनेसडे को भी जारी रहा। इस दौरान शहर के चौपुला रोड पर बुलडोजर ने अतिक्रमण पर खूब कहर ढाया। अवैध शौचालयों, दुकानों के साथ ठेला, गुमटी, टीनशेड, पन्नी-तिरपाल सब ध्वस्त कर दिए गए। कार्रवाई के दौरान कब्जेदारों में खलबली का माहौल रहा। इस दौरान कई स्थानों पर टीम को कब्जेदारों के विरोध का भी सामना करना पड़ा।

विरोध का करना पड़ा सामना
नगर निगम के अफसरों ने अतिक्रमणमुक्त हटाने को लेकर कमर कस ली है। ट्यूजडे को कोतवाली से कुतुबखाना तक कार्रवाई की गई थी। हालांकि उस कार्रवाई के कुछ ही घंटों बाद दुकानदारों ने फिर फुटपाथ पर कब्जा कर लिया था। वेडनेसडे को अभियान के दूसरे दिन निगम की असली कार्रवाई देखने को मिली। कई वर्ष से फुटपाथ पर बने शौचालय, पक्की दीवार पर रखे टीनशेड, ठेला, दुकान, नालियों को ध्वस्त कर दिया। इस दौरान अवैध कब्जेदारों में खलबली मची रही। कार्रवाई के दौरान कई बार निगम के अफसरों व कब्जेदारों में नोकझोंक भी देखने को मिला लेकिन भारी पुलिसबल के आगे वह बैकफुट पर जाना उचित समझे।

जाम से मुक्त हुआ चौपुला रोड
बुधवार करीब 12 बजे के पहले तक जाम से कराह रहा चौपुला रोड महज कुछ ही घंटे बाद खाली-खाली नजर आया। नगर निगम व पुलिस बल की सयुंक्त टीम ने करीब डेढ़ घंटे में चौपुला से कुतुबखाना तक फुटपाथ पर हुए अतिक्रमण को खाली कराया। कार्रवाई के दौरान कई ठेले, टीनशेड व अन्य सामान जब्त कर लिया गया। निगम की कार्रवाई की सडक़ से गुजरने वाले राहगीर जमकर सराहना करते नजर आए।

अभियान से मची अफरातफरी
नगर निगम का बुलडोजर चलता देख चौपुला रोड से कुतुबखाना के अवैध कब्जेदारों में खलबली मची रही। अभियान का शुरुआत में ही जबरदस्त तरीके से बुलडोजर का कहर बरपने लगा। इसको देख स्थानीय लोग अपने-अपने सामान झुग्गी-झोपड़ी से हटाने का गुहार लगाते हुए भागने लगे। कार्रवाई के दौरान तक कई ने अपने दुकान बंद कर दिए तो कई जिला पंचायत कार्यालय व सहायक शिक्षा निदेशक कार्यालय में अपने सामान सुरक्षित करने में लगे रहे।

बख्श देने की लगाई गुहार
एक ओर गिहार बस्ती में बुलडोजर अपना कहर बरपा रहा था तो दूसरी ओर कुछ अवैध कब्जेदार अफसरों के सामने तमाम तरह की दलीलें देकर कार्रवाई न करने की मिन्नतें कर रहे थे। एक परिवार की महिला ने घर में कोई पुरुष नहीं होने, तो एक ने पति के गंभीर रूप से बीमार होने का हवाला देकर कार्रवाई न करने की प्रार्थना करती रही लेकिन उसकी नहीं सुनी गई।

वर्जन
चौपुला से कुतुबखाना तक फुटपाथ को अतिक्रमण से मुक्त करा दिया गया है। कार्रवाई शांतिपूर्वक रही। शहर के हर प्रमुख मार्ग पर अतिक्रमण हटाया जाएगा। अभियान जारी रहेगा।
ललतेश कुमार सक्सेना, अतिक्रमण दस्ता प्रभारी