- हाईवे पर लगाया जाम, एसडीएम के समझाने पर माने परीक्षार्थी

>NAWABGANJ: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की लापरवाही के चलते अमीन अलअहमद के सैकड़ों परीक्षार्थियों की परीक्षा छूट गई। आयोग ने कस्बें के एक स्कूल को परीक्षा केन्द्र तो बना दिया लेकिन परीक्षा केन्द्र को इसकी सूचना तक नहीं दी। सुबह जब सैकड़ों परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्र पर पहुंचे तो उन्हे वहां से बैरंग लौटना पड़ा। जिससे नाराज परीक्षार्थियों ने पीलीभीत हाईवे पर जाम लगा कर जमकर हंगामा काटा। सूचना पर पहुंची एसडीएम ने परीक्षार्थियों को समझा बुझा कर शांत कराया।

कई डिस्ट्रिक्ट के थे कैंडिडेट्स

उत्तर प्रदेश अधनीस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से रविवार को अमीन,अलअहमद की लिखित परीक्षा थी। आयोग ने कस्बे के श्री गुलागराय हायर सेकेन्ड्री स्कूल को परीक्षा केन्द्र बनाया था, लेकिन आयोग की ओर से इस परीक्षा केन्द्र को कोई सूचना नही दी गई और न ही परीक्षा की कापी व पेपर भी नही भेजे। पहली पारी मे सुबह 10 बजे से 12:30 बजे और दूसरी पारी दोपहर 1:30 बजे से 2:30 बजे तक होनी थी। परीक्षा के लिए परीक्षार्थी शाम से ही कस्बे मे पहुंचना शुरू हो गए थे। सुबह निर्धारित समय तक जव परीक्षा केन्द्र के ताले नही खुले तो छात्रो ने हंगामा काटना शुरू कर दिया। परीक्षा में जौनपुर, पूरनपुर, मेरठ, हापुड, आजमगढ, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, चन्दौसी, इटावा, बदायूं, शामली जनपद के परीक्षार्थी पहुंचे थे। परीक्षार्थियों ने एसडीएम व सीओ के आवास पर प्रदर्शन कर हाइवे जाम कर दिया। सूचना पर कोतवाल राजीव कुमार शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। इसके बाद एसडीएम अर्चना द्विवेदी मौके पर पहुंची और परीक्षार्थियों को शांत कराया।