-पीलीभीत बाईपास रोड स्थित सरस्वती विहार में चोरों ने दिया वारदात को अंजाम

-थर्सडे से बंद था मकान, चोरों ने नकदी और गहने पर किया हाथ साफ

बरेली : बारादरी क्षेत्र में चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। इस बार चोरों ने पीलीभीत बाइपास स्थित कॉलोनी में रहने वाले ठेकेदार के बंद मकान का ताला तोड़ा और करीब पांच लाख की नकदी समेत 20 लाख के जेवर प हाथ साफ कर दिया। फ्राइडे को ठेकेदार वापस लौटे तो ताले टूटे देख चोरी की जानकारी हुई। पीडि़त की सूचना पर पुलिस पहुंची और मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।

देर रात की वारदात

मूल रूप से पीलीभीत अमरिया के माधोपुर गांव निवासी चंद्र प्रकाश ठेकेदार हैं। उनके बड़े भाई ग्राम प्रधान हैं। चंद्र प्रकाश पत्नी अनीता व दो बच्चों के साथ बारादरी के पीलीभीत रोड स्थित सरस्वती विहार कॉलोनी में रहते हैं। थर्सडे को वह ताला लगाकर परिवार के साथ गांव गए थे। देर रात चोर मेन गेट का ताला तोड़कर अंदर दाखिल हुए। इसके बाद अलमारी का लॉक तोड़कर उसमें रखे हार, चूड़ी, चेन, अंगूठी, झाले, झुमकी समेत करीब 15 लाख के सोने और करीब तीन लाख के चांदी के जेवर समेत करीब पांच का लाख की नकदी चोरी कर ले गए। सुबह जब चंद्र प्रकाश घर पहुंचे तो ताला टूटा मिला। घर के अंदर घुसे तो आलमारी के ताले टूटे देख उनके होश उड़ गए। चोरी की जानकारी पर बारादरी पुलिस पहुंची और मामले की पड़ताल शुरू कर दी। पड़ताल के दौरान पुलिस ने गली में सीसीटीवी कैमरे की तलाश की लेकिन कहीं भी कोई सीसीटीवी लगा नहीं मिला। पीडि़त ने घटना की तहरीर पुलिस को दे दी है।