-दुष्कर्म के आरोप पर युवती को सीओ तृतीय ने बुलाया था बयान के लिए

-सीओ ने मोबाइल किया चेक तो युवती के मोबाइल में माइक आपत्तिजनक वीडियो

बरेली : दुष्कर्म के आरोप पर सीओ को बयान दर्ज कराने पहुंची युवती ने सीओ की चोरी-छिपे वीडियो बना ली। सीओ को भनक लगी तो उन्होंने युवती को फटकार लगाई। मोबाइल से वीडियो डिलीट करने के बजाए युवती ने मोबाइल लॉक कर दिया गया। जिसके बाद साइबर सेल को मौके पर बुलाया गया। जब मोबाइल चेक किया तो उसमें सीओ की पूछताछ का वीडियो तो मिला ही। हद तो तब हो गई जब उस मोबाइल में और भी आपत्तिजनक वीडियो बना मिला

22 दिसम्बर की घटना

इज्जतनगर क्षेत्र निवासी युवती का आरोप था कि उसके एटा निवासी दूर का रिश्तेदार उसके घर आ जाता था। शादी का झांसा देकर उसने उसके माता पिता और भाई को तैयार कर लिया इसके बाद अकेला पाकर उसने कई बार उससे दुष्कर्म किया। बाद में युवती को जम्मू कश्मीर गार्डन सेक्टर टीम में ले गया वहां भी उसने दुष्कर्म किया। जम्मू से बचकर युवती अपने घर आई उसने परिवार वालों को घटना के बारे में जानकारी दी। कार्रवाई के बजाय उसके पिता और भाइयों ने उसे उल्टा पीटा इसकी शिकायत उसने इज्जत नगर थाना पुलिस चौकी लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। 22 सितंबर को रात आठ बजे पुलिस जबरदस्ती उसे थाने ले आई थाने में रखा और समझौता कराने का दबाव बनाया। उसके बाद उसकी सहेली के भाई को भी थाने लाया गया। दोनों पक्षों का पुलिस ने चालान कर दिया। उसके आरोपों को लेकर सीओ तृतीय श्वेता कुमारी यादव पूछताछ कर रही थी। इसी दौरान युवती ने उनका वीडियो बना लिया करीब 20 मिनट के वीडियो में पूरी बात रिकॉर्ड हो गई थी। इसकी भनक लगी तो गुस्से से लाल हो गई उन्होंने इसकी सूचना दी इस पर पहुंच गए उन्होंने तलाश की तो वीडियो मिल गया कार्रवाई की चेतावनी देते हुए छोड़ दिया है।