-बिना आईडी के चला रहे थे बरेली के सिम, पूछताछ जारी

BAREILLY: सुभाषनगर पुलिस ने करगैना से चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध कश्मीरियों को गिरफ्तार किया है। दोनों बरेली के ही दो सिम बिना आईडी के चला रहे थे। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है। पुलिस बिना आईडी का सिम देने वाले से भी पूछताछ करेगी।

सात साल से आ रहे बरेली

पुलिस हिरासत में लिए गए कश्मीरियों की पहचान अल्ताफ अहमद पुत्र मोहम्मद युसुफ और तारिक अहमद पुत्र अब्दुल रज्जाक के रूप में हुई है। दोनों कश्मीर के कुपवाड़ा डिस्ट्रिक्ट के मुगलपुर हथकुला के रहने वाले हैं। अब्दुल ने बारहवीं पास की है और वह ड्राइवर है। वहीं तारिक नौंवी फेल है। बरेली में वह आजमनगर में कुमार टॉकिज के पीछे यासीन भाई के मामा के घर में रह रहे थे। पुलिस पूछताछ में दोनों ने बताया कि वह 7 साल से शाल बेचने के लिए बरेली आते हैं। वह दो महीने से आए हुए थे। पुलिस को उनके पास से दो मोबाइल मिले। दोनों मोबाइल में एक-एक सिम कश्मीर और एक-एक सिम बरेली की आईडी पर थे। दोनों ने बताया कि उन्हें सिम बिहारीपुर के एक दुकानदार ने दिए हैं, लेकिन उनकी आईडी नहीं लगी है। पुलिस ने कश्मीर से भी दोनों का एड्रेस वेरिफाई किया है। फिलहाल पुलिस पूछताछ पूरी होने के बाद ही आगे की कार्रवाई करेगी।

दो संदिग्ध कश्मीरी युवकों को चेकिंग के दौरान पकड़ा गया है। दोनों से पूछताछ की जा रही है।

समीर सौरभ, एसपी सिटी बरेली