- एएआई की टीम मौजूद रही सर्वे के दौरान, जमीन चिन्हिकरण के लिए मौजूद रहे लेखपाल

BAREILLY: 7 नवंबर से चल रहे सिविल एविएशन एंक्लेव निर्माण के लिए सर्वे प्रक्रिया वेडनसडे को एएआई टीम की मौजूदगी में पूरी हुई। सर्वे के बाद राजकीय निर्माण निगम के परियोजना प्रबंधक आशीष कुमार ने बताया कि इस बार किए गए सर्वे के बाद बाउंड्रीवॉल की लंबाई कम किए जाने का प्रस्ताव है। जिसके मंजूर होने के बाद बाउंड्रीवॉल की लागत पूर्व में तय 5.27 करोड़ रुपए से कम होने की संभावना है। बता दें कि वेडनसडे को पूरी हुई सर्वे प्रक्रिया की रिपोर्ट थर्सडे को डीएम को सौंप दी जाएगी। जो एएआई को भेज दी जाएगी।

लंबाई घटने से कम होगा बजट

मिनी एयरपोर्ट के लिए अधिग्रहीत जमीन पर पूर्व में पास हुए बाउंड्रीवॉल नक्शे में करीब 1711 मीटर लंबाई दर्ज कराई गई थी। जो कि 15 मीटर की गहराई और 788 मीटर चौंडाई वाले गहरे गड्ढों में बनाई जानी थी। मुडिया अहमदनगर के निवासियों के मुताबिक भट्टा संचालकों ने खनन कर गहरे गड्ढे करवाए हैं। एएआई भी गहरे गड्ढों को देख सकपकाया था। हाल ही में हुए सर्वे के बाद अब करीब 1 से डेढ़ करोड़ रुपए कम होने की संभावना है। नई गाइडलाइंस में रनवे से मुडि़या अहमदनगर तक सर्वे किया जाना था। किसी प्रकार की कोई प्रॉब्लम न हो इसके लिए वेडनसडे को एएआई टीम समेत लेखपाल भी सर्वे टीम के साथ मौजूद रहे।