फैक्ट एंड फिगर
19365-करीब हैैं जनसंख्या
4000-से अधिक हैैं क्षेत्र में मकान

बरेली(ब्यूरो)। बरेली-बदायंू रोड पर चल रहे विकास कार्यों की वजह से पब्लिक परेशानी में पड़ रही हैैं। हाइवे पर सिक्स लेन का कार्य और नाले का निर्माण कार्य होने से गलियों में जलभराव हो गया हैैं। इसके साथ ही स्थानीय निवासियों से लेकर राहगीरों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैैं।

जलभराव से हो रही बीमारियां
गलियों में नाले का पानी भरने की वजह से क्षेत्र में मच्छरों की संख्या भी बढ़ गई हैैं, इस गंदे पानी से गुजरने के दौरान कई बार राहगीर इसमें गिर जाते हैैं। इसके लेकर स्थानीय लोगों ने ग्राम प्रधान से शिकायत की हैैं। लेकिन उसके बाद भी कोई समाधान नहीं निकला हैैं। करगैना ग्राम प्रधान सुमन सक्सेना के मुताबिक इसको लेकर बीडीए में शिकायत की हैैं। बीडीए के अधिकारियों ने बताया कि समस्या का जल्द ससमाधान किया जाएगा।

खतरनाक बन रहे गड्ढें
बदायंू रोड पर चौरासी घंटा मंदिर से लेकर करगैना बाजार तक हालात हाइवे से लेकर गलियों तक समस्याओं का अंबार लगा हुआ हैैं। रोड पर बने हुए गड्ढों का समाधान बीडीए द्वारा बजरी डालकर किया गया था। लेकिन कुछ समय बाद ही फिर से स्थिति पहले जैसी हो गई। आए दिन रोड पर बने हुए गड्ढों में राहगीर गिरकर चोटिल होते रहते हैैं। कई बार बड़े वाहन भी इनमें फंसकर गिरे हैैं।

बीडीए कर रहा निर्माण कार्य
बरेली-बदायंू हाइवे पर बीडीए सिक्स लेन का कार्य करा रहा हैैं। साथ ही इस रोड पर नाला निर्माण का कार्य भी किया जा रहा हैैं। करगैना स्थित बीडीए कॉलोनी के पास से निर्माण कार्य शुरू हुआ हैैं। स्मार्ट सिटी की तरफ से भी इस रोड पर नाला निर्माण का कार्य किया जा रहा हैैं, नाले का निर्माण होने की वजह से पानी के निकास के लिए वैकल्पिक रास्ता नहीं छोड़ा गया हैैं। जिस वजह से पानी ओïवरफ्लों हो रहा होकर गलियों में ही वापस जा रहा हैैं। इस कारण बदायूं रोड स्थित कई गलियों में जलभराव हो रहा हैैं।

प्रोपर प्लानिंग का आभाव
बदायंू रोड पर हो रहे निर्माण कार्य को देखते हुए लगता हैैं कि इसका कार्य बिना किसी प्रोपर प्लानिंग के किया जा रहा हैैं, जिस कारण गालियों में पानी भर रहा हैैं और पब्लिक को परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैैं। नाले का निर्माण कार्य पूरा भी नहीं हुआ हैैं, बीडीए द्वारा सडक़ को सिक्स लेन बनाने का कार्य शुरू कर दिया गया हैैं। जिस वजह से पब्लिक को डबल प्रोब्लम फेस करनी पड़ रही हैैं। गलियों में इतना ज्यादा जलभराव हो गया हैैं कि स्थानीय लोगों के साथ ही राहगीरों को भी गली से निकलना मुश्किल हो गया हैैं। नीचे कुछ गलियों के बारेें में ही बताया गया हैैं। इसके अलावा भी अन्य गलियों में भी पानी भरा हुआ हैैं।

सीन-1, बालाजी नगर कॉलोनी
यह मुख्य मार्ग बालाजी मंदिर को जाता हैैं। लेकिन पानी के कारण लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ता हैैं, इसके साथ ही बालाजी मंदिर पर आने वाले श्रद्धालुओं को भी इसकी वजह से काफी परेशानी होती हैैं।

सीन-1, पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्कूल
इस स्कूल में काफी दूर-दूर से बच्चें पढऩे आते हैैं। इसमें सैकड़ों की संख्या में बच्चें पढ़ते हैैं। इसमें पढऩे वाले बच्चों को भी पानी भरने से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैैं। स्कूल आने वाले बच्चों को पानी से होकर गुजरना पड़ता हैैं।

सीन-3, सवित्री इंटर कॉलेज रोड
बदायंू हाइवे पर बन रहे नाले के कारण सवित्री इंटर कॉलेज पर जाने वाले रास्तों को भी बंद कर दिया गया हैैं, जिस कारण संंैकड़ों स्टूडेंट्स के लिए तंग गलियों से होकर कॉलेज जाना पड़ रहा हैैं। इसके साथ ही राशन की दुकान भी इसी रोड पर हैैं। जिससे लोगों को और भी ज्यादा दिक्कतों का सामान करना पड़ रहा हैैं।


==================
वर्जन
मंदिर के सामने रोड पर नाले का पानी भरा हुआ हैैं, इससे क्षेत्र में बीमारियों के फैलने का खतरा बना हुआ हैैं। स्थानीय लोगों के साथ ही मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को भी काफी परेशानी होती हैं। जिम्मेदारों को इसके साफ-सफाई की व्यवस्था करनी चाहिए।
-अमर चंद्र गोस्वामी, महंत, बालाजी दरबार करगैना

इस रास्ते से स्कूली बच्चें भी निकलते हैैं। पानी भरे होने के कारण काफी दिक्कत होती हैैं। इसके साथ ही कई बार लोग इस गंदे पानी में गिर चुके हैैं, वाहन सवारों के लिए भी यह रास्ता काफी जोखिम भरा हैैं।
-सूरज, स्थानीय निवासी

गली में पानी भरने से हम लोगों का यहां से निकलना दूभर हो गया हैैं। जिम्मेदारों को इस पर ध्यान देने की जरूरत हैैं। इसको लेकर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए। जिससे जनता को इस समस्या से निजात मिलें।
-शंकर, स्थानीय निवासी

गालियों में जलभराव से पब्लिक को हो रही समस्या को लेकर जानकारी हुई थी। इसके लिए बीडीए के अधिकारियों से बात की गई थी। उन्होंने इसका जल्द समाधान का आश्वासन दिया हैैं।
-डॉ। राघवेंद्र शर्मा, विधायक, बिथरी चैनपुर

गली में पानी भरने से पब्लिक को काफी परेशानी हो रही हैैं, इसके लिए जिम्मेदारों को एक्शन लेने की जरूरत हैैं। छोटे-छोटे बच्चों को स्कूल जाने में परेशानी हो रही हैं। साथ ही गंदे पानी से बीमारियों के फैलने का खतरा भी बना हुआ हैैं।
-प्रत्यूष, स्थानीय निवासी

सडक़ों पर जलभराव व बजरी फैले होने की बात संज्ञान में आई हैैं, इसको लेकर उचित कार्रïवाई करने के निर्देश दिए हैैं।
-आशू मित्तल, अधिशाशी अभियंता, बीडीए