बरेली(ब्यूरो)। बहेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम आमडंडा में अचानक आबादी के समीप मगरच्च्छ आ जाने से से हडकम्प मच गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर काफी मशकत के बाद मगरच्च्छ को पकड़ा।

मौके पर पहुंची टीम
बरसात के मौसम में नदी और नहरों का जलस्तर बढ़ गया है। जलस्तर बढऩे से मगरच्मच्छ पानी के साथ आ जा रहे हैं। बुधवार की बीती रात ग्राम आमडंडा से गुजर रही नदी में से निकल कर एक मगरच्मच्छ गांव की आबादी के समीप पहुंच गया। मगरच्मच्छ पर नजर पडऩे पर उसे देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। जानकारी लगने पर आसपास के गांव जुट गए। गांव मे मगरच्मच्छ के आने की सूचना मिलते ही वन विभाग के डिप्टी रेंजर प्रदीप कुमार के नेतृत्व मे वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। ज्यादा भीड़ के इकठ्ठा होने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और जमा भीड़ को मौके से तितर बितर किया। काफी मशक्कत के बाद टीम ने मगरच्मच्छ को पकडक़र अपने कब्जे मे ले लिया।