- जाम से निजात दिलाने के लिए जूझती रही पुलिस

-पटरियों पर दुकानें और सड़कों वाहन खड़ा करने से लगा जाम

-रात में एसएसपी ने फोर्स के साथ किया रूट मार्च

बरेली : धनतेरस और दीपावली का त्योहार के मद्दे नजर बाजारों में गुरुवार को खरीदारों की भीड़ जैसे-जैसे बढ़ती गई, वैसे-वैसे ट्रैफिक व्यवस्था धड़ाम होती गई। सुबह से ही बाजारों में खरीददारों की भीड़ निकली तो किला, साहूकारा, बड़ा बाजार, कुतुबखाना, आलमगिरीगंज, घंटाघर, जिला अस्पताल के आसपास, नावेल्टी, अयूब खां चौराहा, श्यामगंज बाजार में भीड़ के कारण जगह-जगह जाम लगा रहा।

रास्ते में खड़े कर दिए वाहन

कुतुबखाना से किला क्रा¨सग और कुतुबखाना से आलमगिरी गंज में तो लोग घंटों जाम से जूझते रहे हैं। इस दौरान वहां तैनात पुलिसकर्मियों के साथ ही ट्रैफिक पुलिस भी जाम से निजात दिलाने में परेशान दिखे। चंद मिनट जाम जाम समाप्त होते ही जैसे ही कोई बड़ा वाहन कुतुबखाना पहुंचा फिर जाम लग जा रहा था। जाम के बाद भी आसपास के दुकानदार पटरियों पर दुकान तो सड़कों पर अपने और खरीदारों के वाहन खड़े कर रखे थे जो जाम का मुख्य कारण था। हालांकि देर शाम अधिकारी सड़क पर उतरे तो पटरियों पर दुकान और सड़कों पर वाहन खड़े करने वालों को चेतावनी दी। जिसके बाद लोगों को कुछ हद तक राहत मिली। वहीं देर रात एसएसपी रोहित सिंह सजवाण फोर्स के साथ सड़को पर उतरे और सिविल लाइंस, आलमगीरी गंज सराफा बाजार समेत प्रमुख बाजारों में रूट मार्च कर सुरक्षा का जायजा लिया।