फैसले को बताया अच्छा, लेकिन करेंसी की व्यवस्था न होने पर जताई निराशा

BAREILLY:

500-1000 की करेंसी बैन पर एक ओर जहां देश भर में विपक्षी राजनीतिक दलों ने केन्द्र सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। वहीं प्रदेश के आगामी विस चुनाव में भाजपा की मुख्य विरोधी पार्टी सपा के नेता व मेयर डॉ। आईएस तोमर ने पीएम मोदी के इस फैसले को अच्छा कहा है। मेयर ने करेंसी बैन के कदम को सही बताया, लेकिन नोट एक्सचेंज व नई करेंसी मिलने में आ रही दिक्कतों को लेकर सवाल भी खड़े कर किए हैं। लिहाजा, मेयर इस फैसले से देश भर में जनता को हो रही दिक्कतों पर पीएम को लेटर भेज रहे हैं, जिसमें करेंसी बैन के फैसले की कमियां व इनमें होने वाले सुधारों के बारे में सुझाव दिए जा रहे हैं।

90 फीसदी लोग बेहाल

करेंसी बैन पर पीएम मोदी को लेटर भेजे जाने की जानकारी मेयर ने थर्सडे को अपने ऑफिस में दी। मेयर ने बताया कि करेंसी बैन का फैसला काला धन पर लगाम लगाने को लिया गया, लेकिन इससे देश की 90 फीसदी से ज्यादा आबादी दिक्कत में है। जबकि काला धन रखने वाले करीब 10 फीसदी लोग इस परेशानी से बचे हैं। मेयर ने इस फैसले से टैक्स जमा को बढ़ावा नहीं मिल रहा। वहीं देश में आर्थिक मंदी आने के आसार हैं। सरकार को इस समस्या से निजात के लिए अर्थशास्त्रियों की मदद लेनी चाहिए। इसके अलावा मेयर ने कहा कि सरकार को देश में कॉमन सिविल कोड लागू करने, कश्मीर में धारा 370 हटाने और दंपत्तियों को दो ही बच्चे करने का कानून लागू करना चाहिए।