बरेली ब्यूरो। एमजेपीआरयू के कंप्यूटर साइंस डिपार्टमेंट में एआईसीटीई अटल न्यू दिल्ली की तरफ से आयोजित पांच दिवसीय कार्यक्रम एफडीपी का ट्यूजडे का समापन हो गया। प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर एवं विभागाध्यक्ष प्रोफेसर एसएस बेदी ने बताया कि प्रोग्राम में 20 विभिन्न राज्यों के साथ विभिन्न शहरों के प्रतिभागी प्रतिष्ठित संस्थानों एवं विश्वविद्यालयों के कार्यरत 133 शिक्षकों ने भाग किया। कार्यक्रम में सम्मिलित हुए अधिकतर व्यक्ति कंप्यूटर व मैनेजमेंट के शिक्षा क्षेत्र में कार्यरत हैं।

133 शिक्षकों ने लिया भाग
इस पांच दिवसीय कार्यक्रम में विभिन्न विषयों पर व्याख्यान हुए, जिसमें 14 लेक्चर्स में डाटा साइंस के बारे में व्याख्यान दिया गया। जिसके अंतर्गत चार लेक्चर में प्रयोगात्मक कार्य कराया गया। 2 सेशन मैनेजमेंट के रखे गए और एक सेशन तनाव प्रबंधन के लिए रखा गया था। एमजेपीआरयू वीसी प्रोफेसर केपी सिंह एआईसीटी के सेक्रेटरी, उत्तर प्रदेश सरकार के सेक्रेटरी, विभिन्न आईआईटी, आईआईआईटी के प्रोफेसर, साइंटिस्ट सम्मिलित रहे। एफडीपी के अंतर्गत बहुत से प्रैक्टिकल समय-समय पर कराए गए। कार्यक्रम के अंतर्गत प्रतिभागियों को बहुत सी नवीन तकनीक जैसे गूगल क्लाउड लैब, आईबीएम एसपीएसएस, एडवांस एक्सल जैसे कई टेक्निकल टेक्निक से अवगत कराया गया, जिससे वह अपने कार्य क्षेत्र में शोध कर सकेंगे।

तीन सत्र में हुआ प्रोग्राम
एटीएएल एफडीपी के पांचवें और अंतिम दिन डॉ। अनिल बिष्ट द्वारा आईआईटी रुड़की में प्रोफेसर अभिनव त्रिपाठी का परिचय एक विशेषज्ञ व्याख्यान के लिए दिया गया। 'टेक्स्ट माइनिंग यूजिंग आरÓ, नामक व्याख्यान में डॉ। त्रिपाठी ने सेंटीमेंट एनालिसिस की अवधारणाओं और प्रोग्रामिंग भाषा में आर का उपयोग करके डेटा का विश्लेषण करने के विभिन्न तरीकों के बारे में बताया। दूसरे सत्र में श्री ऋतुराज दीक्षित ने विशेषज्ञ व्याख्यान के लिए एमजेपीआरयू बरेली की डॉ। इरम नईम सहायक प्रोफेसर सीएसआईटी विभाग का परिचय दिया। वक्ता ने आर का उपयोग करते हुए टाइम सीरीज़ के पूर्वानुमान पर अपना व्याख्यान दिया। अपने व्याख्यान में उन्होंने समय श्रृंखला, समय श्रृंखला के घटक, डेटा मॉडलिंग, एआरआईएमए मॉडल और समय के आधार पर परीक्षण मामलों की भविष्यवाणी करने के बारे में बात की। वह विभिन्न प्रकार के घटकों जैसे ट्रेंड कंपोनेंट्स, सीजनल कंपोनेंट्स और कई अन्य विषयों का परिचय दिया। तीसरे सत्र में समापन सत्र और प्रतिभागियों की परीक्षा हुई। परीक्षा के पूरा होने के बाद सत्र समापन सत्र के साथ समाप्त हुआ।