- जिले के दो हजार दिव्यांगों को जारी किया जाएगी यूनिक डिसएबिलिटी आईडी

>BAREILLY: दिव्यांगों को सहूलियत देने के लिए शुरू की गई यूनिक डिसएबिलिटी आईडी की सुविधा को बरेली में इम्पलीमेंट करने के लिए डीएम पंकज यादव ने सीएमओ को निर्देश दिए हैं। उन्होंने सीएमओ को यूडीआईडी में रजिस्टर्ड दो हजार दिव्यांगों को जल्द से जल्द यूनिक डिसएबिलिटी आईडी डिस्ट्रिब्यूट करने के साथ-साथ अनरजिस्टर्ड दिव्यांगों को रजिस्टर करने का इंस्ट्रक्शन ि1दया है।

यूडीआईडी बनाने के निर्देश

गत छह जून को राज्य सरकार ने लखनऊ को मॉडल के तौर पर यह व्यवस्था शुरू की गई थी। अब पूरे राज्य में यूनिक आईडी बांटने का काम शुरू होगा। यूनिक डिसएबिलिटी आईडी के जरिए न केवल दिव्यांग प्रमाणपत्रों में समानता आएगी बल्कि दिव्यांगों को सुविधा का लाभ मिलेगा। शासनादेश के मुताबिक प्रदेश में 35 लाख दिव्यांगों को इस नई सुविधा का लाभ मिलेगा। विकलांग जन विकास विभाग के संयुक्त निदेशक अखिलेंद्र कुमार ने जारी पत्र में सभी मंडलों में यूडीआईडी बनाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सबसे पहले रजिस्ट्रेशन फौरी तैयारी के निर्देश संबंधित विभागों को दिए हैं। ताकि जल्द से जल्द दिव्यांगों को इस सुविधा का पूरा लाभ मिल सके।

ऐसे बनेगा यूडीआइडी

- दिव्यांग पेंशन लाभार्थियों का डाटा जिला विकलांग जन विकास कार्यालय में ऑनलाइन होगा।

- यूडीआईडी बनवाने के लिए दिव्यांगों को केवल सीएमओ ऑफिस में आवेदन करना होगा।

- डाटा से परिचय पत्र बनेगा। जिसके आधार पर सीएमओ नए दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाएंगे।

- वेरिफिकेशन के बाद सीएमओ कार्यालय पहुंचने वाले दिव्यांगों को यूडीआईडी दी जाएगी।

निर्देश मिलते ही यूआईडी बनाने की कवायद तेज हो गई है। दिव्यांगों का डाटा ऑनलाइन फीड किया जा रहा है।

जगमोहन सिंह, जिला विकलांग जन विकास विभाग