डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल के बच्चा वार्ड की साफ सफाई के लिए बाहर बैठाए मरीज-तीमारदार

BAREILLY:

डीएम पंकज यादव के स्वास्थ्य विभाग पर छाए खौफ का खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ा। संडे को डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल के बच्चा वार्ड में एडमिट करीब एक दर्जन मासूम व उनके परिजनों को वार्ड से बाहर बैठा दिया गया। वजह डीएम के बच्चा वार्ड में औचक इंस्पेक्शन करने की खबर से घबराए स्टाफ ने आनन फानन में वार्ड की साफ सफाई शुरू कर दी। सफाई के लिए स्टाफ ने करीब एक दर्जन बड़े बच्चों को उनके परिजनों समेत वार्ड बाहर कर दरवाजा बंद कर दिया। दोपहर करीब एक बजे से सफाई के लिए बंद हुए वार्ड के दरवाजे तीन बजे खुले। तब कहीं जाकर मासूमों को उनके बेड पर शिफ्ट किया गया। इस संवेदनहीनता पर स्टाफ का कहना था कि वार्ड में काफी गंदगी थी। बेड व वार्ड की सफाई के लिए कम गंभीर मरीजों को बाहर बैठाया गया था।

-------------------

गुलाब नगर में फैला बुखार

बरेली में बुखार लोगों को लगातार बड़ी तादाद में अपनी चपेट में ले रहा है। गुलाबनगर एरिया में फैले बुखार ने संडे को 8 लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। गुलाब नगर की रूप नारायण गली में छोटेलाल की वाइफ लक्ष्मी, धर्मवीर के बेटे आयुष राय, मंगलसेन की वाइफ सीमा राजपूत, छंगामल के बेटे नेत्रराम व लाल बहादुर, पप्पू की वाइफ तुलसा देवी, राकेश के बेटे जीतू राजपूत और देवकी रंजन के बेटे सोनू लोधी की तबीयत बुखार के चलते गंभीर है। वहीं संडे को डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल के इमरजेंसी वार्ड में भी बुखार से गंभीर हालत में आधा दर्जन मरीज एडमिट हुए। इनमें गणेशनगर के दयाराम, पुलिस लाइन की बबीता, बारादरी की राम सिया और प्रेमनगर की कामिनी रस्तोगी की हालत गंभीर है।

--------------------------