फीमेल हॉस्पिटल में फर्जी आशा व दलालों की मौजूदगी पर लगाम कसने की तैयारी

BAREILLY:

डिस्ट्रिक्ट फीमेल हॉस्पिटल में प्रसूताओं के इलाज में होने वाली दलाली के खेल पर नकेल कसेगी।

हॉस्पिटल में इलाज के लिए आने वाली प्रसूताओं व सामान्य महिलाओं से पैसे ऐंठने के खेल पर रोक लगाने की नई व्यवस्था शुरू होगी। प्रसूताओं के इलाज से पहले उनके मदर चाइल्ड ट्रैकिंग सिस्टम, एमसीटीएस नम्बर के साथ ही साथ आने वाली आशा के आईडी कार्ड नम्बर को भी रिकॉर्ड में दर्ज किया जाएगा। इस व्यवस्था से प्रसूताओं को हॉस्पिटल में जल्द इलाज का झांसा देने वाली दलालों की शिनाख्त करना आसान हो जाएगा। वहीं फर्जी आशा बनकर प्रसूताओं से पैसे वसूलने वाली ठगों को भी पकड़ना आसान होगा। वहीं जननी सुरक्षा योजना को बेहतर किया जा सकेगा।

पैथोलॉजी में लगेगा सीसीटीवी

प्रसूताओं के चेकअप से लेकर उनकी डिलीवरी तक में इलाज कराने के नाम पर पैसे वसूलने की घटनाएं फीमेल हॉस्पिटल में होती रही हैं। फर्जी आशा व दलाल दूर दराज से आने वाली प्रसूताओं के परिजनों से इलाज के नाम पर फीस वसूल लेती हैं। वहीं प्रसूताओं से लेकर सामान्य महिलाओं की जांच को लेकर पैथोलॉजी में भी पैसे लेने की शिकायतें स्टाफ के खिलाफ हुई। पैथोलॉजी की जांच व अल्ट्रासाउंड फ्री करने के बावजूद जल्द नम्बर लगाने के नाम पर और रिपोर्ट फौरन मुहैया कराने को लेकर पैसे वसूलने की शिकायत उठती हैं। इस पर नजर रखने को पैथोलॉजी में भी सीसीटीवी लगाया जाएगा। जिन प्रसूताओं संग आशा बहू न होंगी, उनसे इलाज व जांच के नाम पर किसी तरह का पैसा न वसूलने संबंधी जानकारी भी दी जाएगी।