डीएम ने बड़े बकायेदारों के खिलाफ की कड़ी कार्यवाही

आर के ग्रामीण सेवा संस्थान, वैष्णो ग्रामोद्योग सेवा संस्थान हैं सबसे बड़े बकायेदार

<डीएम ने बड़े बकायेदारों के खिलाफ की कड़ी कार्यवाही

आर के ग्रामीण सेवा संस्थान, वैष्णो ग्रामोद्योग सेवा संस्थान हैं सबसे बड़े बकायेदार

BAREILLY:

BAREILLY: स्टांप, बैंक, बिजली, कोर्ट, खादी ग्रामोद्योग व अन्य विभाग के बड़े बकायेदारों के खिलाफ डीएम ने कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने कई बड़े बकायेदारों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए उनकी चल व अचल संपत्ति ही कुर्क कर ली है। यही नहीं कुर्क संपत्ति की नीलामी भी तारीख घोषित कर दी गई है। उन्होंने अन्य बकायादारों की भी संपत्ति कुर्क करने का आदेश जारी किया है।

कई और हैं बड़े बकायेदार

सदर तहसीलदार खालिद अंजुम ने बताया कि खादी ग्रामोद्योग के बकायेदारों में मैसर्स आर के ग्रामीण सेवा संस्थान करमपुर चौधरी पर 97 लाख रुपए का बकाया था। इसकी वसूली के लिए बकायादार की कंजादास पुर स्थित कृषि भूमि कुर्क कर ली गई है। इस जमीन की नीलामी की डेट ख्7 जुलाई रखी गई है। इसी तरह मैसर्स वैष्णो ग्रामोद्योग सेवा संस्थान पर क् करोड़ म्0 लाख का बकाया है। इसकी वसूली के लिए उसकी रजऊ परसपुर स्थित जमीन कुर्क कर ली गई है। जिसकी नीलामी ख्ख् जुलाई को होगी। इसके अलावा खादी ग्रामोद्योग के एक अन्य बकायेदार मैसर्स फिरोज ग्रामोद्योग सेवा संस्थान नकटिया शाहदाना रोड पर बकाया ख्म् लाख की वसूली हेतु चल व अचल संपत्ति को कुर्क कर ख्ख् जुलाई को नीलामी रख्ाी गई है।

गिरफ्तारी के आदेश पर जमा कर दी रकम

वहीं पंजाब नेशनल बैंक के बकायेदार ख्वाजा फर्नीचर हाउस मोहल्ला कोट पर बकाया क्7 लाख की वसूली हेतु चल अचल संपत्ति कुर्क कर नीलामी का आदेश दिया गया है। सेंट्रल बैंक के बकायेदार परतापुर निवासी आबिद यार खां पर बकाया क्क् लाख की वसूली के जमीन कुर्क कर ली गई है। इसी तरह से कोर्ट राज्य उपभोक्ता फोरम ने बैंक आफ बड़ौदा परसाखेड़ा के मैनेजर और रीजनल मैनेजर के खिलाफ म्,8म्,फ्फ्म् रुपए की वसूली का आदेश जारी किया । वसूली न होने पर वादी डीएम से मिले जिस पर तहसीलदार ने ब्रांच मैनेजर के खिलाफ गिरफ्तारी व कुर्की का आदेश जारी किया तो उन्होंने राशि जमा कर दी।