- सोशल मीडिया और हेल्पलाइन नंबर से डीएम ने मांगे हैं सुझाव और शिकायतें

- हेल्पलाइन नंबर 18001803690 पर वर्किंग ऑवर्स में सुनी जाएगी फरियाद

>

BAREILLY: डीएम पंकज यादव ने जिले को संवारने के लिए जिले के सभी निवासियों से सुझाव और शिकायतें मांगी हैं। वेडनसडे को डीएम ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया। जिस पर कलेक्ट्रेट तक पहुंचने में असमर्थ फरियादी अपनी शिकायतें दर्ज करा सकते हैं। इसके अलावा वह इस हेल्पलाइन नंबर पर जिले को सुधारने के बाबत सुझाव भी दे सकते हैं। इसी क्रम में वेडनसडे को डीएम ने ट्विटर अकाउंट भी बनाया, जिस पर भी ट्विटर यूजर अपने कमेंट्स के जरिए सुझाव और शिकायत डीएम से शेयर कर सकते हैं।

पहली बार शुरू हुई सुविधा

जिले में पहली बार डीएम पंकज यादव ने हेल्पलाइन नंबर से सुझाव और शिकायत करने की सुविधा फरियादियों को उपलब्ध कराई है। एडीएम-ई सत्यप्रकाश सिंह जारी हेल्पलाइन के कंट्रेाल रूम के नोडल अधिकारी बनाए गए हैं। जिनके पास जिले भर से की गई शिकायतें दर्ज होंगी। सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक कोई भी हेल्पलाइन नंबर 18001803690 पर अपनी समस्या बता सकता है। जिसका जल्द निस्तारण के निर्देश डीएम ने संबंधित अधिकारियों को दिए हैं। इससे जहां एक और फरियादियों को दौड़ भाग से फुर्सत मिलेगी तो दूसरी ओर त्वरित कार्रवाई के डर से अधिकारी भी बेहतर ढंग से कार्य करेंगे, ऐसी संभावना है।