-यूजीसी ने सभी कॉलेजेज को अपनी वेबसाइट पर एडमिशन से रिलेटेड पूरी इंफॉर्मेशन देना कंपलसरी कर दिया है

BAREILLY: यूजीसी ने सभी कॉलेजेज को अपनी वेबसाइट पर एडमिशन से रिलेटेड पूरी इंफॉर्मेशन देना कंपलसरी कर दिया है। इस संबंध में यूजीसी के सेक्रेट्री प्रो। डॉ। जसपाल एस संधु ने सर्कुलर भी जारी कर दिया है। यूजीसी ने अपने सर्कुलर में कहा कि कॉलेजेज में एडमिशन लेने आ रहे स्टूडेंट्स और उनके पैरेंट्स को सारी इंफॉर्मेशन पता होनी चाहिए। इसके लिए कॉलेजेज को वेबसाइट पर सारी इंफॉर्मेशन देनी चाहिए। जिससे उन्हें ऐसा न लगे कि उनसे कुछ छिपाया जा रहा है। यूजीसी ने इस बाबत सभी यूनिवर्सिटीज से कहा है कि कॉलेजेज यह फॉलो कर रहे हैं कि नहीं, यह सुनिश्चित करना उनका काम है। इसके संबंध में यूनिवर्सिटीज क्या एक्शन ले रही है, इसका ब्यौरा यूजीसी ने तलब किया है। अधिकांश ऐसा होता है कि स्टूडेंट्स को फीस से रिलेटेड पूरी जानकारी नहीं दी जाती। एडमिशन होने के बाद उन्हें मालूम पड़ता है कि साल भर तक उन्हें क्या-क्या फीस देनी होगी। यही नहीं उनहें कोर्स की सीट्स, फैकल्टी, इंफ्रास्ट्रक्चर के बारे में भी डिटेल नहीं होती। यूजीसी ने यह निर्देश दिया है कि यह सभी इंफॉर्मेशन स्टूडेंट्स और उनके पैरेंट्स को वेबसाइट के जरिए पता होनी चाहिए।

यहां अधिकांश की वेबसाइट नहीं

आरयू से एफिलिएटेड अधिकांश कॉलेजेज के पास अपनी वेबसाइट नहीं है। जिनके पास है उनपर पूरी इंफॉर्मेशन नहीं है। वीरांगना रानी अवंतीबाई राजकीय महिला महाविद्यालय गवर्नमेंट कॉलेज होने के बावजूद अपनी कोई वेबसाइट नहीं है। वहीं एडेड कॉलेज कन्या महाविद्यालय, भूड़ की भी कोई वेबसाइट नहीं है। बीसीबी की अपनी वेबासइट है। यहां पर फीस व एडमिशन को लेकर अधिकांश इंफॉर्मेशन ऑनलाइन की जाती हैं, लेकिन फिर भी कई जानकारियों का अभाव है। जबकि एडेड कॉलेज साहू रामस्वरूप महिला महाविद्यालय के पास भी अपनी वेबसाइट है। लेकिन वेबसाइट पर फीस समेत कई अन्य इंफॉर्मेशन नहीं है।

ये इंफॉर्मेशन अपलोड करनी है जरूरी

- एडमिशन प्रोसीजर, फीस संबंधित सभी इंफॉर्मेशन।

- फैकल्टीवाइज टीचर्स की प्रोफाइल।

- एकेडमिक कैलेंडर और सालभर की एक्टिविटीज।

- हॉस्टल, ट्रांसपोर्ट, कैफेटीरिया समेत सभी स्टूडेंट्स सेंट्रिक फैसिलिटीज।

- रिसर्च आउटपुट।

- पासआउट स्टूडेंट्स की प्लेसमेंट की जानकारियां।

- साल भर की फीस स्ट्रक्चर।

- स्टूडेंट्स ग्रीवांस की इंफॉर्मेशन।

- स्कॉलरशिप, फीस, नोडल ऑफिसर।

- डिपार्टमेंट्स की डिटेल व रैकिंग।