यह भी जानें

-2 दर्जन छोटे डस्टबिन से एक या फिर दोनों हो गए चोरी

-6 माह पहले नगर निगम ने शहर में कई जगहों पर लगवाए थे डस्टबिन

-70 से ज्यादा कंप्लेन डस्टबिन चोरी की आई

-5 कंप्लेन नगर निगम में कूड़ा होने और डस्टबिन न होने की आती हैं डेली

=======================

बरेली: दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की मुहिम 'बिन में फेंक' को बरेलियंस का ही नहीं, प्रशासन का भी सहयोग मिल रहा। नगर निगम ने शहर में डस्टबिन लगाने शुरू कर दिए, तो व्यापारियों ने मार्केट में इधर-उधर कूड़ा न फैलाने की शपथ ली। सिटी में इसका असार साफ तौर पर देखा जा सकता है। लेकिन इसमें कुछ खुराफाती लोग भी हैं, जो नहीं चाहते शहर साफ-सुधरा दिखे। क्योंकि नगर निगम ने छह महीने पहले कई जगहों पर डस्टबिन रखवाए थे, जिनमें 24 से ज्यादा डस्टबिन चोरी हो गए। जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कई जगहों पर सिर्फ खाली स्टैंड लगा हुआ है तो कहीं उन स्टैंड का लोगों ने पर्सनल यूज शुरू कर दिया है।

प्लेग्राउंड को बना दिया डस्टबिन

शहर के सुभाष नगर में रहने वाले लव गुप्ता ने अपने मोहल्ले की प्रॉब्लम की फोटो व्हाट्सएप पर शेयर की है। उनका कहना है कि सुभाषनगर में एंट्री करते ही रेलवे का प्ले ग्राउंड है, जिस पर लोग डेली कूड़ा फेंकता हैं। डस्टबिन न होने की वजह से लोग मजबूरी में यहां पर कूड़ा फेंकते हैं। अगर यहां पर डस्टबिन लग जाए तो लोग कूड़ा फेंकना बंद कर देंगे।

लव गुप्ता

-------

डस्टबिन गायब तो बेरिकेडिंग बना स्टैंड

-चौकी चौराहा बटलर प्लाजा के पास नगर निगम ने डस्टबिन लगवाए, लेकिन खुराफातियों ने डस्टबिन चोरी कर लिए। वहीं खाली डस्टबिन स्टैंड को व्यापारियों ने बेरिकेडिंग बना दिया है। जिससे कोई भी वाहन सवार अंदर न आ पाए।

यहां डस्टबिन मांग रहे बरेलियंस

- बीसलपुर चौराहा

-सुभाषनगर के रेलवे ग्राउंड

-सेल्वेशन चर्च

-हार्टमन

-गांधीपुरम् कॉलोनी

-अक्षर विहार

यहां से चोरी हो गए डस्टबिन

-तिरंगा होटल के सामने

-बटलर प्लाजा के पास

-सिविल लाइंस

-रामपुर गार्डन कॉलोनी

-बारादरी

-एमजेपीआरयू का गेट

-गांधी नगर

दो जगह तोड़ दिए गए डस्टबिन

-विकास भवन के पास डस्टबिन तोड़ दिए गए

-कर्मचारी नगर, दोनों डस्टबिन तोड़ दिए गए

-------

-शहर के कई एरिया में डस्टबिन टूट गए हैं। देखरेख के लिए नगर निगम को कोई व्यवस्था करनी चाहिए।

मनोज

---------------

नगर निगम डेली कूड़ा नहीं उठाता है। जिससे डस्टबिन भी कूड़ा हो रहे हैं। पब्लिक रोज परेशान होती है।

विजय

-----

-नगर निगम को चाहिए कि वह डस्टबिन से डेली कूड़ा उठाए और रोड पर कूड़ा फेंकने वालों पर पेनाल्टी लगाए।

आशुतोष

-----------------

हम लोगों को अपने घरों में डस्टबिन रखने चाहिए और नगर निगम की गाड़ी जब कूड़ा लेने आए, तब कूड़ा उसमें डालना चाहिए।

अजीत