-फरीदपुर पुलिस और एसटीएफ ने फर्जी कॉल करने वाले ऑटो ड्राइवर को किया अरेस्ट

-डायल 100, एंबुलेंस के 102 व 108 नंबर पर 236 बार कर चुका था कॉल

BAREILLY: इमरजेंसी सर्विस पर गंदी बात करने वाले एक सिरफिरे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसने डायल100, एंबुलेंस 102 और 108 पर एक-दो बार नहीं बल्कि 236 बार फोन कर सिस्टम को गुमराह किया था। आरोपी ने पहचान छिपाने के लिए फेक आईडी से सिम खरीदा था और उसी से वह फोन करता था।

मिल रही थीं शिकायतें

एसपी रूरल यमुना प्रसाद ने प्रेस कांफ्रेंस में कराया कि डायल 100 पर पिछले कुछ दिनों से फर्जी कॉल आ रही थीं। कॉल करने वाला अक्सर अश्लील बातें करता था। बार-बार शिकायतें मिलने के बाद मोबाइल नंबर को ट्रेस किया गया तो पता चला कि नंबर फेक आईडी पर है, जिसके बाद एसटीएफ की हेल्प ली गई और कॉल करने वाले कुंआ टांडा भुता निवासी नूर हसन को गिरफ्तार कर लिया। वह ऑटो ड्राइवर है। वह मौजूदा समय में फरीदपुर की शर्मा कालोनी में भाई भूरे मोहम्मद के साथ रहता है।

सबसे ज्यादा कॉल डायल 100 पर

पुलिस ने जब नूर मोहम्मद के मोबाइल नंबर की जांच की तो पाया गया कि उसने 1 सितंबर 2016 से 15 दिसंबर 2016 तक इमरजेंसी नंबरों पर 236 बार कॉल किया था। जिसमें उसने डायल 100 पर 120 बार, 102 नंबर पर 20 बार और 108 नंबर पर 96 बार काल की थी। जब पुलिस ने नूर मोहम्मद से पूछताछ की तो उसने मजे लेने के लिए ऐसा करने की बात कही है। उसकी फैमिली भी है।

10 नंबर और हैं राडार पर

डायल 100 पर फेक और अश्लील कॉल करने वाला नूर मोहम्मद अकेला नहीं है। ऐसे और 10 और सिरफिरे हैं जो लगातार इस नंबर पर कॉल कर रहे हैं। इन नंबरों की डिटेल निकाली जा रही है और जल्द ही इन सभी को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। सनद रहे बरेली से पहले गोरखपुर पुलिस ने भी इस तरह से फर्जी कॉल करने वाले को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।