150 बेरोजगारों ने रोजगार मेले में लिया भाग 32 बेरोजगारों का हुआ चयन

>BAREILLY: बरेली के रीजनल इम्प्लॉयमेंट आफिस बरेली में सैटरडे को बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए रोजगार मेले आर्गनाइज किया गया था। इस दौरान 32 बेरोजगार युवाओं को जॉब मिली तो उनके चेहरे खुशी से खिल उठे। वहीं डिस्ट्रिक्ट के सैकड़ों बेरोजगार यूथ को जॉब नहीं मिली। इसके चलते उनके चेहरे पर मायूसी साफ दिखी।

युवाओं में दिखा उत्साह

सुबह 10:30 बजे शुरू हुए भर्ती मेले में इंटरव्यू देने वाले बेरोजगारों जॉब पाने का काफी उत्साह दिखा। इंटरव्यू लेने के लिए लखनऊ से मिनी प्लान्ट एंडो केयर प्राइवेट लिमिटेड बरेली पहुंची थी। जिसमें सिटी के अलावा रूरल एरिया के यूथ भी जॉब के लिए मेले में पहुंचे थे। मेले में करीब 150 बेरोजगारों ने टीचर, ब्लॉक कोआर्डिनेटर और डिस्ट्रिक्ट कोआर्डिनेटर के पदों पर कुल 32 बेरोजगारों का सेलेक्शन इंटरव्यू के आधार पर किया गया। इस मौके पर मिनी प्लांट ग्लोबल एंडो केयर प्राइवेट लिमिटेड लखनऊ के आशीष यादव, डिस्ट्रिक्ट एम्प्लॉयमेंट आफिस की अधिकारी आशा आर्या, सुरेश चन्द्र जैन, अनूप दुबे, अनिल कुमार पाठक आदि मौजूद रहे।

न्यूज पेपर में खबर देखकर इंटरव्यू देने आया था। एमए के साथ-साथ पॉलीटेक्निक भी किया है। अभी तक कहीं जॉब भी नहीं मिली है।

विपिन सिंह फरीदपुर

मैंने एमए किया है। जॉब की तलाश में इंटरव्यू देने आई थी। बेरोजगारी अधिक है, कहीं जॉब मिल जाती तो अच्छा होता।

प्रियम गंगवार बहेड़ी

-----------

एमए, बीएड के बाद सीइएफ का डिप्लोमा भी कर लिया है। काफी समय से बेरोजगार हूं, जॉब की तलाश में इंटरव्यू देने आई थी।

गीता, निवासी किला