बरेली(ब्यूरो)। मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे ने थर्सडे को मंडलीय सैनिक स्कूल की स्थापना के संबंध में आयुक्त सभागार में बैठक की। संयुक्त शिक्षा निदेशक ने कमिश्नर को अवगत कराया कि नवीन सैनिक स्कूल की स्थापना सैनिक स्कूल सोसायटी के तहत रक्षा मंत्रालय के अधीन पीपीपी मॉडल पर किया जाना है।

एडीएम प्रशासन से करें चर्चा
इसकेक्रम में 100 के सापेक्ष 16 सैनिक स्कूल उत्तर प्रदेश में स्थापित किए जाने की अपेक्षा सीएम द्वारा की गई है। सैनिक स्कूल में निर्धारित पाठयक्रम के अतिरिक्त शारीरिक दक्षता, खेल-कूद, ड्रिल आदि के लिए पर्याप्त खेल के मैदान की आवश्यकता होगी। साथ ही कहा कि अनावासीय सैनिक स्कूल के लिए न्यूनतम छह एकड़ तथा आवासीय सैनिक स्कूल के लिए न्यूनतम आठ एकड़ की भूमि की आवश्यकता होगी। सैनिक स्कूल के लिए जनपद के राजकीय इंटर कॉलेज अगरास, तहसील मीरगंज एवं सीएएस इंटर कॉलेज फरीदपुर को सैनिक स्कूल में परिवर्तित किए जाने की सूचना पूर्व में शासन को प्रेषित की जा चुकी है। कमिश्नर ने संयुक्त शिक्षा निदेशक को निर्देश दिए कि जनपद में सैनिक स्कूल की स्थापना के लिए भूमि के संबंध में एडीएम प्रशासन से चर्चा कर ली जाए। साथ ही कहा कि राजकीय इंटर कॉलेज अगरास व सीएएस इंटर कॉलेज फरीदपुर दोनों कॉलेजों की भूमि से संबंधित एसडीएम के माध्यम से लेखपाल द्वारा पैमाइश करा ली जाए। कमिश्नर ने यह भी निर्देश दिए कि सैनिक स्कूल की स्थापना के लिए जल्द भूमि चिन्हित की जाए। बैठक में डीएम शिवाकान्त द्विवेदी, संयुक्त शिक्षा निदेशक अजय कुमार द्विवेदी, डीआईओएस सोमरू प्रधान, बीएसए विनय कुमार, जीआईसी अगरास प्रधानाचार्य सत्यवीर सिंह, प्रधानाचार्य सीएएस इंटर कॉलेज फरीदपुर सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।