सीएम के आदेश पर कल से शुरू होगी स्कूलों पर कार्रवाई

- मंडलीय समिति ने स्कूलों को फीस से जुड़े दस्तावेज लाने को कहा

- कमेटी में करीब 60 स्कूलों के खिलाफ दर्ज है 80 शिकायतें

<सीएम के आदेश पर कल से शुरू होगी स्कूलों पर कार्रवाई

- मंडलीय समिति ने स्कूलों को फीस से जुड़े दस्तावेज लाने को कहा

- कमेटी में करीब म्0 स्कूलों के खिलाफ दर्ज है 80 शिकायतें

BAREILLY:

BAREILLY:

उत्तर प्रदेश शुल्क निर्धारण मंडलीय समिति एक बार फिर एक्शन मूड में आ गई है। मंडलीय और जिला कमेटी ने स्कूलों को नोटिस जारी कर स्कूल फीस से जुडे़ जरूरी डाक्यूमेंट्स के साथ पक्ष रखने हो कहा है। मंडे से डीआईओएस ऑफिस में स्कूल वाले अपना पक्ष रखना शुरू करेंगे, जिसके बाद कमेटी आगे की कार्रवाई शुरू कर सके।

नोटिस का नहीं दिया जवाब

बता दें कि स्कूलों में मनमानी फीस वसूली पर शिकंजा कसने के लिए शासन ने शुल्क निर्धारण विधेयक लागू किया था। इसके बाद बरेली में मंडलीय कमेटी का गठन किया गया। इसके तहत डीआईओएस ऑफिस में शिकायत डेस्क बनाकर पेरेंट्स से शिकायतें ली गई। म्0 स्कूलों में फीस को लेकर 80 शिकायतें पेरेंट्स ने शिकायत दर्ज करवाई। शिकायतों पर कार्रवाई के लिए स्कूलों को नोटिस भी जारी किए गए लेकिन एक भी स्कूल संचालक ने नोटिस का जवाब नहीं दिया। इसके बाद स्कूलों में समर वैकेशन शुरू हुई तो शिकायतों पर कार्रवाई भी ठंडे बस्ते में चली गई।

फ्0 जून तक देना है जवाब

अब दो दिन पहले शासन ने मामले में मंडलीय समिति से जवाब मांगा है। मंडलीय समिति से पूछा गया है कि स्कूलों से संबंधित जो भी शिकायतें आई उनका क्या निस्तारण हुआ। मंडलीय समिति को पूरी रिपोर्ट फ्0 जून तक शासन को भेजनी है। इसे लेकर अब मंडलीय समिति ने फिर नोटिस जारी कर स्कूलों को फीस से संबंधित दस्तावेज लेकर पक्ष रखने के लिए बुलाया है।

कल से स्कूल रखेंगे पक्ष

मंडलीय समिति में जिन स्कूलों के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई उन्हें नोटिस जारी कर क्8 जून को कमेटी में अपना पक्ष रखने व स्कूल फीस से जुड़े डाक्यूमेंट के साथ आने को कहा है। जिससे कमेटी नियमानुसार आगे की कार्रवाई कर सके।

पेरेंट्स को नहीं मिली कोई राहत

प्राइवेट स्कूलों में सबसे अधिक शिकायत अधिक फीस की दर्ज हुई। लेकिन कमेटी ने किसी भी शिकायत को संज्ञान में नहीं लिया। न ही स्कूल पर कोई कार्रवाई हुई। शिकायतें दर्ज कराए जाने के बाद मामलों में अब तक कोई एक्शन नहीं लिया गया। ऐसे में पेरेंट्स को अब तक इस विधेयक से कोई राहत नहीं मिल सकी है।

डीआईओएस ने जारी की तारीख

क्8 जून - बीबीएल पब्लिक स्कूल किला, बासु बरल, पद्मावती पब्लिक स्कूल, राधा माधव पब्लिक स्कूल, सेक्रेड हा‌र्ट्स सेकेंडरी स्कूल, गुलाबराय मॉन्टेसरी पब्लिक स्कूल नैनीताल रोड, सोबती पब्लिक स्कूल।

क्9 जून - बीएल इंटरनेशनल स्कूल, बेदी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, बिशप कोनराड डोहरा, बीबीएल पब्लिक स्कूल पीलीभीत बाईपास।

ख्0 जून - माधवाराव सिंधिया, गुलाबराय मान्टेसरी पब्लिक स्कूल डोहरा, केन्द्रीय विद्यालय एयरफोर्स, आर्मी स्कूल, जेपीएम पब्लिक स्कूल, पुलिस मॉडर्न स्कूल चौपला, पुलिस मॉडर्न स्कूल पीएससी।

ख्क् जून - केपीएस, मानस स्थली, सेंट थॉमस, जीनियस पब्लिक स्कूल, रोहिलाज स्कूल, स्काई लाईट पब्लिक, सेंट मेरीज स्कूल फरीदपुर, द गुरू स्कूल, विद्या भवन स्कूल।

ख्ख् जून - बाल विद्या पीठ स्कूल, गंगाराम पब्लिक स्कूल, एसआर इंटरनेशनल स्कूल, महर्षि विद्या मंदिर, सेंट जेवियर्स, सिटी पब्लिक स्कूल, जवाहर नवोदय विद्यालय, केन्द्रीय विद्यालय जेआरसी, नालंदा स्कूल, मदर्स प्राइड आंवला।

ख्फ् जून - नेशनल पब्लिक स्कूल, गॉडविन स्कूल, डीएसआर स्कूल, हरिति स्कूल, मिशन एकेडमी स्कूल, असीसी स्कूल, जीके सिटी स्कूल, जीपीएम पब्लिक स्कूल, होली फैमिली पब्लिक स्कूल।

ख्भ् जून - सेंट मेरीज स्कूल, हार्टमन कॉलेज।

---------------------------

स्कूलों के प्रबंधक और प्रिंसिपल को नोटिस भेजा जा चुका है। यदि समय पर स्कूल अपना पक्ष नहीं रखेंगे तो स्कूल की मान्यता निरस्त करने की प्रक्रिया शुरू होगी। किस दिन किस स्कूल को अपना पक्ष रखना है इसके लिए सभी स्कूलों को समय व तिथि निर्धारित कर दी है।

डॉ। अचल कुमार मिश्रा , डीआईओएस