55 ने की सीट पक्की

बीए की 720, बीएससी की 160 और बीकॉम की 160 सीटों के लिए एडमिशन और काउंसलिंग प्रोसेस ट्यूजडे से स्टार्ट हुए। अलग-अलग कोर्सेज के लिए अलग-अलग रूम में एडमिशन प्रोसेस कंडक्ट किया जा रहा था। स्टूडेंट्स ने काउंसलिंग के दौरान पहले अपने सभी डॉक्यूमेंट्स चेक कराए और उसके बाद फीस जमा की। सभी कोर्सेज में 66 स्टूडेंट्स ने एडमिशन लिए। करीब 55 स्टूडेंट्स ने पहले ही दिन फीस जमा कर अपनी सीट पक्की कर ली।

फीस नहीं तो दाखिला निरस्त

कॉलेज ने मंडे को एडमिशन के लिए मेरिट लिस्ट निकाली। सभी कोर्सेज के लिए 26 जुलाई तक काउंसलिंग के साथ फीस जमा करने की डेट निर्धारित की गई है। प्रिंसिपल एसपी खरे ने बताया कि 26 जुलाई के बाद यदि सीट खाली रहीं तो स्टूडेंट्स की नई लिस्ट जारी की जाएगी। जो स्टूडेंट्स 26 जुलाई तक अपनी फीस जमा नहीं करेंगे तो उनका एडमिशन कैंसिल कर दिया जाएगा।

National News inextlive from India News Desk