लोगों से सजग रहने की अपील की, अधिकारियों को उम्मीद कहीं छूप कर बैठा है तेंदुआ

्रबरेली : एयरफोर्स परिसर में बीते दिनों देखे गिए तेंदुआ को पकड़ने के लिए वन विभाग लगातार कां¨बग कर रहा है। इसके साथ ही लोकेशन समेत अन्य जानकारी पता करने के लिए विभाग ने पीलीभीत टाइगर रिजर्व से आठ सेंसर कैमरा मंगाकर फ्राइडे को अलग-अलग जगह लगा दिया गया है। प्रभागीय वन अधिकारी भारत लाल ने बताया कि तेंदुआ को पकड़ने के लिए 24 घंटे मॉनीट¨रग की जा रही है। कां¨बग के दौरान फ्राइडे को भी कोई लोकेशन नहीं मिल सकी है।

नहीं मिल सकी लोकेशन

बता दें कि बुधवार की सुबह 6.30 बजे गायत्री नगर की ओर से तेंदुआ एयरफोर्स परिसर की चहारदीवारी पार करके अंदर चला गया था। छतों पर मौजूद कुछ लोगों ने तेंदुआ के फोटो व वीडियो बना इंटरनेट मीडिया में वायरल कर दिए थे। एक प्लाट में बैठे तेंदुआ की जानकारी होने पर पूरे क्षेत्र में दहशत हो गई थी। अधिकांश लोग घरों में कैद हो गए। जबकि कुछ बीमार भी हो गए थे। डीएफओ ने बताया कि जिस जगह पर तेंदुआ के पगचिन्ह व लोकेशन पहले दिन देखी गई थी। वहां से एयरफोर्स का रनवे दूर है। हालांकि उम्मीद है कि फाइटर प्लेन की तेज आवाज से वह कहीं न कहीं छूप कर बैठा होगा। या किसी रास्ते से वहां से निकल गया होगा। फिर भी सभी से सजग रहने को कहा है। टीमें लगातार मॉनीट¨रग के लिए लगाई गई है।