-पांचवे चरण की काउंसि¨लग में विकल्प भरने के आज जारी होंगे

बरेली : कोरोना की वजह से पहले ही पॉलीटेक्निक संस्थाओं में दाखिले की प्रक्रिया देर से शुरू हुई। अब सीटें भरना मुश्किल हो गया है। फोर्थ फेज की काउंसि¨लग के बाद जारी नतीजे काफी चौंकाने वाले हैं। स्थिति यह है कि अभी तक राजकीय संस्थानों की 10 हजार से ज्यादा सीटें खाली पड़ी हैं। सबसे बुरे हाल बरेली सहित प्रदेश के सभी प्राइवेट संस्थानों का है। इनमें 1,89,822 के सापेक्ष 1,85,667 सीटें खाली हैं। हालांकि एडेड संस्थानों में 25978 में से सिर्फ 3863 सीटें बची हैं। संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद का दावा है कि सिक्स फेज की काउंसि¨लग में सीधे प्रवेश लेने से ज्यादातर सीटें भर जाएंगी।

अधिकतर सीटों पर होने हैं प्रवेश

बरेली में तीन राजकीय और 31 निजी पॉलीटेक्निक संस्थान संचालित हैं। इनमें 7287 सीटों पर दाखिले के लिए 30 सितंबर से काउंसि¨लग चल रही है। चार चरण हो चुके हैं। बरेली के प्रवेश समन्वयक नरेंद्र कुमार ने बताया कि तीनों राजकीय संस्थानों को मिलाकर सौ से ज्यादा सीटें खाली हैं। इसके अलावा प्राइवेट कॉलेजों की ज्यादातर सीटों पर प्रवेश होने बाकी हैं।

एक नवंबर से फिफ्थ फेज का रिजल्ट

एडमिशन के लिए फिफ्थ फेज की काउंसि¨लग के बाद एक नवंबर को चॉइस फि¨लग के नतीजे जारी होंगे। आवंटित अभ्यर्थी को एक से तीन नवंबर को शाम पांच बजे तक दस्तावेजों का सत्यापन और चार नवंबर को दोपहर दो बजे तक अपने लॉग इन से ऑनलाइन शुल्क जमा करना होगा। अन्यथा वे पूरी काउंसि¨लग से बाहर हो जाएंगे।

तीन चरणों के बाद खाली सीटों का विवरण

संस्थान संख्या कुल सीटें खाली

राजकीय 150 38,118 10,097

अनुदानित 19 9895 3863

निजी संस्थान 1200 1,89,822 185667

प्राइवेट संस्थानों की ज्यादातर सीटें सीधे दाखिले से भर जाती हैं। छठे चरण में यह प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

-एसके वैश्य, सचिव, संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद