-बिजली विभाग और मंडी समिति में नौकरी का थमा दिया फर्जी ज्वाइनिंग लेटर

-पीडि़त भाइयों ने थर्सडे डीआईजी और एसएसपी से की मामले की शिकायत

BAREILLY: विशारतगंज में दो सगे भाइयों से सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर दो-दो लाख रुपए ठगने का मामला सामने आया है। एक भाई को बिजली विभाग में, तो दूसरे को मंडी समिति में नौकरी दिलाने का झांसा दिया। यही नहीं दोनों को इंटरव्यू के लिए लखनऊ भी लेकर गए और फर्जी ज्वाइनिंग लेटर भी थमा दिए। पीडि़त भाइयों ने थर्सडे को डीआईजी और एसएसपी से मामले की शिकायत की।

लखनऊ में जाकर करवाया इंटरव्यू

शाहरुख और जीशान सगे भाई हैं। शाहरुख के मुताबिक उसकी मुलाकात बहन के गांव बेहटा बुजुर्ग निवासी वेद प्रकाश से हुई थी। वेदप्रकाश और उसके पिता ने बिजली विभाग में नौकरी लगवाने के लिए उससे दो लाख रुपए लिए। 29 जुलाई 2015 को उसे नेमचंद उसे लखनऊ लेकर गया और वहां पर इंटरव्यू कराया गया। जिसके बाद उसे एक लेटर दिखाया और बरेली के मॉडल टाउन में एक ऑफिस में रखा दिया और वहां पर 6 महीने की ट्रेनिंग करने की बात कही। उससे लगातार मीटर रीडर चेकिंग कराई गई और तीन महीने तक उसके अकाउंट में 5 हजार रुपए भी आते रहे लेकिन बाद में रुपए आना बंद हो गया। जिसके बाद उसे पता चला कि उसके साथ ठगी हुई है। इसी तरह से उसके भाई का भी लखनऊ में इंटरव्यू कराया गया और उसकी मंडी समिति में नौकरी दिलाने का झांसा दिया। वह जनवरी 2016 में ज्वाइनिंग लेटर लेकर मंडी समिति पहुंचा तो पता चला कि उसके साथ ठगी हुई है।