-आए दिन ठगी का शिकार होकर लोग गवां रहे मेहनत की कमाई

-एटीएम, बीमा पॉलिसी, मुद्रा लोन समेत अलग-अलग तरह से कर रहे ठगी

BAREILLY: बरेली में ठगों का मायाजाल फैलता जा रहा है। यहां आए दिन लोग ठगी के शिकार हो रहे हैं। ठग कभी एटीएम ब्लॉक होने, बीमा पॉलिसी दिलाने, मुद्रा लोन दिलाने, समेत कई तरह से लोगों को ठग अपने जाल में फंसा रहे हैं। लोग भी आसानी से इनके जाल में फंसकर मेहनत की कमाई गवां रहे हैं। पिछले दिनों पुलिस ने बीमा पॉलिसी के नाम पर ठगी करने वाले और बैंक में फर्जी अकाउंट खोलने वालों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। यही नहीं बरेली के लोग दूसरे जिलों रुद्रपुर, मुरादाबाद और दिल्ली में भी गिरफ्तार हुए हैं लेकिन ठगी का धंधा बंद नहीं हाे रहा है।

पढ़े लिखे सभी फंस रहे जाल में

ठगी में शामिल लोग कम पढ़े लिखे लोगों के साथ पढ़े-लिखे लोगों को भी अपना निशाना बना रहे हैं। कोई जॉब के चक्कर में ठगों के जाल में फंस रहा है तो कोई लोन लेकर बिजनेस करने के लालच में धोखा खा रहा है। कई लोग पैसों के लालच में अपनी कमाई गंवा रहे हैं। कई लोग एटीएम ठगों के जाल में इसलिए फंस रहे क्योंकि उन्हें रुपए निकलने का डर रहता है। पुलिस के द्वारा ठगों के पकड़े जाने और अवेयर करने के बावजूद लोग इनके जाल में फंस जा रहे हैं।

ठगी से जुड़े कुछ मामले

-कोतवाली में बीमा पॉलिसी दिलाने के नाम पर ठगी

-कैंट में सउदी भेजकर जॉब लगवाने के नाम पर ठगी

-कोतवाली में बेटी से रिश्ता तय करने के बहाने लैब टेक्नीशियन से ज्वैलरी व नकदी ठगी

-इज्जतनगर में रेलवे में टीईटी लगवाने के नाम पर 10 लाख रुपए की ठगी

-प्रेमनगर में कॉल सेंटर में जॉब दिलाने के नाम दो लोगों से ठगी

-कोतवाली अंतर्गत गन्ना सोसायटी में जॉब दिलाने के नाम पर दो लोगों से ठगी

-कैंट और किला में मुद्रा लोन दिलाने के नाम पर कई लोगों से ठगी

-किला में डूडा में लोन दिलाने के नाम पर दो दर्जन महिलाओं के साथ ठगी

-कैंट में दवा का व्यापार कराने के नाम पर राकेश कुमार से 1 करोड़ रुपए की ठगी

-कोतवाली में फर्जी कंपनी बनाकर आयकर विभाग को लाखों की लगाई चपत

-कोतवाली में विनोद को मिक्सर ग्राइंडर दिलाने के नाम पर 1 लाख की ठगी

-बारादरी में वसीम को एग्रीकल्चर कॉल सेंटर में जॉब के नाम पर ठगी

-इज्जतनगर में जज के रिटायर्ड पीओ गेंदनलाल से एटीएम ब्लॉक होने के नाम पर ठगे

-जीआरएम स्कूल के स्टूडेंट साहिल को मां-बाप की मौत का डर दिखाकर 4 लाख रुपए के जेवर ठगे

-गैस सब्सिडी के नाम पर अकाउंट खुलवाकर सह खाता धारक बनकर रुपए हड़पे

-बारादरी में कमर अहमद में जमीन में रुपए लगाने के नाम पर दो लाख रुपए की ठगी

-विशारतगंज में दो सगे भाइयों शाहरुख और जीशान से बिजली विभाग और मंडी समिति में जॉब दिलाने के नाम पर 4 लाख की ठगी

-प्रेमनगर में होमलोन दिलाने के नाम पर 76 लोगों से लाखों रुपए की ठगी