-शासन ने परिषदीय एग्जाम के लिए फिक्स किया तीन दिन का समय

-विभाग ने कहा छह से आठ क्लास के छात्रों के पांच दिन तक चलेंगे एग्जाम

>BAREILLY : बरेली में परिषदीय स्कूल्स में पांच दिनों तक एग्जाम चलेगा। हालांकि बेसिक शिक्षा परिषद ने सूबे के सभी बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों को तीन दिन के अंदर एग्जाम कराने के निर्देश दिए हैं, लेकिन विभागीय अधिकारियों का कहना है कि क्लास छह से आठ तक सब्जेक्ट अधिक होने के कारण तीन दिन में एग्जाम करा पाना संभव नहीं है। ऐसे में एग्जाम पांच दिनों तक होगा।

18 मार्च से स्टार्ट हाेंगे एग्जाम

बेसिक शिक्षा परिषद ने 27 फरवरी को प्रदेश के सभी बीएसए को निर्देश दिए हैं कि परिषदीय स्कूल्स के एनुअल एग्जाम 18 मार्च से एग्जाम स्टार्ट होंगा। एग्जाम 21 मार्च तक चलेंगे। 24 से 26 मार्च तक कॉपियों का मूल्यांकन होगा। इसके बाद 28 और 29 मार्च को रिजल्ट बनाया जाएगा। 30 मार्च को रिजल्ट डिक्लेयर कर दिया जाए। बीएसए चंदना यादव ने बताया कि क्लास छह से आठ तक सब्जेक्ट अधिक हैं। इसलिए जूनियर हाईस्कूल के स्टूडेंट्स के एग्जाम पांच दिन में होंगे। उन्होंने बताया विभाग प्राइमरी स्कूल के एग्जाम खत्म होने और मूल्यांकन के बीच के समय में जूनियर स्कूल्स के एग्जाम कराएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि जूनियर हाईस्कूल का परीक्षा कार्यक्रम तैयार हो चुका है।