- स्वच्छता अभियान के तहत वृहद स्तर पर आयोजित होंगे जागरुकता कार्यक्रम

- बरेली में पायलट प्रोजेक्ट से होगी लोगों को जागरूक करने की शुरुआत

<- स्वच्छता अभियान के तहत वृहद स्तर पर आयोजित होंगे जागरुकता कार्यक्रम

- बरेली में पायलट प्रोजेक्ट से होगी लोगों को जागरूक करने की शुरुआत

BAREILLY:

BAREILLY: केन्द्र सरकार ने जागरुकता अभियान के जरिए स्वच्छता का पाठ पढ़ाने की कवायद शुरू की है, जिसे राष्ट्रीय स्वच्छता मिशन के पायलट प्रोजेक्ट नाम दिया गया है। प्रदेश में पहली बार बरेली से पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत की जाएगी। जिसके तहत जनता को स्वच्छता समेत अन्य सामाजिक सरोकारों के प्रति जागरूक किया जाएगा।

खुद ही कराना होगा शौचालय निर्माण

स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत वर्ष ख्0क्7 तक जिले में करीब ख् लाख जल प्रवाहित शौचालय बनाए जाने की योजना थी, जिसके लिए शासन की ओर से चयनित लाभार्थियों को निर्माण कार्य के लिए करोड़ों रुपए बांटे गए, लेकिन सर्वे में पाया गया कि शौचालय निर्माण के बावजूद ज्यादातर ग्रामीण खुले में शौच जा रहे हैं। ऐसे में पायलट प्रोजेक्ट बनाने की कवायद पर विचार किया गया। जिस बाबत पिछले दिनों लखनऊ में कार्यशाला का आयोजन किया गया था। जिसमें पायलट प्रोजेक्ट के तहत वृहद स्तर पर प्रचार प्रसार की कार्ययोजना के जरिए लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाएगा।

यूं करेंगे जागरूक

- परिवार में पढ़े-लिखे युवाओं को सरकार पढ़ाएगी स्वच्छता का पाठ

- जनप्रतिनिधि गांव गांव घूमकर शिक्षित युवाओं से करेंगे विचार विमर्श

- सामाजिक संगठनों की मदद से नुक्कड़-नाटक होंगे आयोजित

- प्रोजेक्टर के माध्यम से गांवों में जाकर दिखाई जाएगी डॉक्यूमेंट्री

- घर में बिना सरकारी मदद से शौचालय बनाने वाले बनेंगे रोल मॉडल

पायलट प्रोजेक्ट लागू होते ही ग्रामीण इलाकों में शौचालयों का निर्माण सरकारी रूप से नहीं किया जाएगा। बल्कि लोगों को जागरूक कर उन्हें खुद से शौचालय बनाए जाने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

टीसी पांडेय, जिला पंचायतीराज अधिकारी