बरेली (ब्यूरो)। फतेहगंज पूर्वी के मोहल्ला उत्तमनगर में थर्सडे की रात युवक ने अवैध संबंध के शक में पत्नी और तीन माह की मासूम बेटी की हत्या कर डाली। उसके बाद उसने स्वयं भी पत्नी के दुपट्टे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह में पता चलने पर परिवार में कोहराम मच गया। वहीं एक ही परिवार में तीन लोगों के शव मिलने की सूचना पर पुलिस में भी हडक़ंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस के साथ ही एसएसपी मौके पर पहुंचे। परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ की तथा शवों को पोस्टमार्टम के लिए बरेली भेज दिया गया।

जवाब न मिलने पर तोड़ा दरवाजा
मोहल्ला उत्तमगंज निवासी रामप्रकाश पुत्र स्वर्गीय फकीरे लाल हाईवे स्थित एक ढाबे पर काम करता था। एक वर्ष पहले शाहजहांपुर की रहने वाली मीनू से उसका विवाह हुआ था। पत्नी ने तीन माह पहले बेटी कृष्णा को जन्म दिया था। रामप्रकाश की मां ने बताया कि गुरुवार की रात खाना खाने के बाद वह दूसरे घर सोने के लिए चली गई थीं। सुबह वापस लौटीं तो छोटे बेटे के साथ उन्होंने चाय पी। काफी आवाज देने के बाद भी रामप्रकाश ने दरवाजा नहीं खोला तो उन्हें शक हुआ। उन्होंने चिमटा से दरवाजे का कुंडा तोड़ा तो कमरे के अंदर का नजारा देख उनके होश उड़ गए। रामप्रकाश का शव फंदे पर लटका था, जबकि उसकी पत्नी मीनू और तीन माह की मासूम कृष्णा के शव बिस्तर पर पड़े थे।

चीख पुकार सुन इक_ा हुए लोग
परिजनों के रोने का शोर सुनकर आसपास और मोहल्ले के लोग इक_ा हो गए। सूचना पर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच की। इसके साथ ही थाना प्रभारी ने उच्च अधिकारियों को भी घटना से अवगत करवा दिया था। कुछ ही देर में एसएसपी रोहित सिंह सजवाण भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने परिजनों से पूछताछ की। शुरुआती जांच में पुलिस का मानना है कि रामप्रकाश ने पत्नी और दुधमुंही बच्ची की गला दबाकर हत्या करने के बाद खुद दुपट्टे से फंदा लगाकर आत्महत्या की है। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि तीनों की मौत कैसे हुई है, अभी स्पष्ट नहीं है। तीनों शवों का पोस्टमार्टम पैनल में होगा। उसकी रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

पत्नी के चरित्र पर करता था शक
पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे एक रिश्तेदार ने नाम प्रकाशित न करने की शर्त पर बताया कि रामप्रकाश शादी के बाद से ही पत्नी के चरित्र पर शक करता था। इसको लेकर पहले भी कई बार दोनों में विवाद हो चुका था। उसकी पत्नी विवाद के चलते अधिकतर मायके में ही रहती थी।

अपनी बेटी न होने का था शक
मोहल्ले वालों में चर्चा थी कि मृतक रामप्रकाश कुछ दिनों से काफी परेशान चल रहा था। उसे पत्नी के चरित्र पर तो शक था ही, साथ ही उसका मानना था कि बेटी भी उसकी नहीं है। शायद इसलिए उसने पहले पत्नी और बच्ची की हत्या कर दी और बाद में स्वयं भी सुसाइड कर लिया।

नहीं पहुंचे परिजन
पुलिस ने पंचनामा भरने के बाद तीनों के शव पूर्वाह्न 11 बजे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए थे। अपराह्न तीन बजे तक न तो कोई परिजन, न ही रिश्तेदार पोस्टमार्टम हाउस पहुंचा। तीन बजे के बाद कुछ रिश्तेदार पहुंचे और वापस चले गए। देर शाम पांच बजे तक थाना पुलिस तो मौजूद रही। लेकिन, कोई भी परिजन नहीं पहुंचा।

वर्जन
फतेहगंज पूर्वी के मोहल्ला उत्तमगंज में कमरे में युवक का शव फंदे पर लटका और उसकी मासूम बेटी व पत्नी के शव बिस्तर पर पड़े मिले। शुरुआती जांच में पत्नी और बेटी की हत्या करने के बाद युवक द्वारा सुसाइड करने का मामला लग रहा है। तीनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। रिपोर्ट आने के बाद ही कारण स्पष्ट हो पाएगा।
रोहित सिंह सजवाण, एसएसपी