-संवेदनशील व अतिसंवेदशील में से 10 परसेंट बनेंगे अतिसंवेदनशील प्लस पोलिंग सेंटर

-पूरी वोटिंग टाइम होगी वीडियो रिकॉर्डिग, गड़बड़ी होने पर चुनाव आयोग देखेगा रिकॉर्डिग

>BAREILLY:

पंचायत चुनाव में कोई गड़बड़ी न हो। इसके लिए चुनाव आयोग हर संभव कोशिश कर रहा है। इसी कड़ी में चुनाव आयोग ने सभी डिस्ट्रिक्ट में संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों में से दस परसेंट को हाई सेंसिटिव प्लस सिक्योरिटी मतदान केंद्र बनाने का फैसला किया है। हाई सेंसिटिव प्लस सिक्योरिटी वाले पोलिंग सेंटर की वीडियोग्राफी भी होगी। वहीं इलेक्शन की डेट जारी होते ही पुलिस और एडमिनिस्ट्रेशन ने तैयारियों शुरू कर दी हैं। जिन ब्लॉकों में पहले चरण में इलेक्शन होना है। डीएम और एसएसपी ने उन ब्लॉकों का निरीक्षण किया।

23 सितंबर तक भेजनी है रिपोर्ट

संवेदनशील व अतिसंवेदनशील के अलावा अतिसंवेदनशील प्लस मतदान केंद्रों की सूची सभी जिलों को 23 सितंबर तक तैयार कर आयोग को भेजनी होगी। इन मतदान केंद्रों पर इलेक्शन शुरू होने से लेकर इलेक्शन खत्म होने तक वीडियो रिकॉर्डिग की जाएगी। वीडियो रिकॉर्डिग को डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन ऑफिस सेव करेगा। यदि मतदान केंद्रों पर कोई गड़बडी, बवाल या कोई अन्य घटना होती है तो चुनाव आयोग वीडियो रिकार्डिग देखकर एक्शन लेगा।

डीएम-एसएसपी ने किया निरीक्षण

इलेक्शन की डेट घोषित होने के दूसरे दिन ही डीएम-एसएसपी ने इलेक्शन की तैयारियों के संबंध में अधिकारियों के साथ मीटिंग की। मीटिंग में सुरक्षा व्यवस्था के साथ रूट प्लान तैयार करने के निर्देश दिए। इसके अलावा संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों की निगरानी करने, वोटिंग में लगने वाले कर्मचारियों की ट्रेनिंग, कर्मचारियों की ऑनलाइन ड्यूटी समेत अन्य प्वाइंट पर निर्देश दिए गए। मीटिंग के बाद पहली बार डीएम-एसएसपी के आफिस पहुंचे और इलेक्शन पर चर्चा की। जिसके बाद दोनों अधिकारी प्रथम चरण में होने वाले पंचायत चुनाव के ब्लॉक बहेड़ी, दमखोदा व बिथरी के निरीक्षण पर गए मतदान केंद्रों का निरीक्षण्ा किया।

बरेली व जोन के पोलिंग सेंटर

ब्लॉक की संख्या मतदान केंद्रों की संख्या मतदान स्थलों की संख्या

सामान्य संवेदनशील अतिसंवेदनशील सामान्य संवेदनशील अतिसंवेदनशील

बरेली डिस्ट्रिक्ट 15 445 480 408 810 1025 1020

बरेली जोन 93 3785 2726 2661 7595 5735 6326

इन पर की गई कार्रवाई

इलेक्शन में गड़बड़ी रोकने को लेकर खुराफातियों व अपराधियों के खिलाफ पुलिस ने पहले से ही सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। इसके जरिए मुचलका पाबंद, वारंटियों की गिरफ्तारी, अवैध शस्त्र और शराब की धरपकड़ की कार्रवाई की जा रही है। आईजी जोन के यहां से 22 प्वाइंट पर डेली सभी जिलों से रिपोर्ट मंगाई जा रही है कि किस-किस जिलों में कितना एक्शन लिया गया है।

किन-किन पर लिया गया एक्शन

शीर्षक बरेली डिस्ट्रिक्ट बरेली जोन

1- अनाधिकृत शस्त्र व विस्फोटक जब्त किए गए

फैक्ट्री निर्मित 0 16

देशी 66 716

कारतूस 128 1408

विस्फोटक 0 367 किलोग्राम

2- अवैध शस्त्र निर्माण के खिलाफ कार्रवाई

जब्त किए गए शस्त्रों की संख्या 0 125

गिरफ्तार व्यक्तियों की संख्या 1 32

3- अवैध शराब की बरामदगी लीटर में 1353 71807

गिरफ्तार व्यक्तियों की संख्या 104 1956

4- अवैध शराब की भट्ठियों की बरामदगी 18 357

गिरफ्तार व्यक्तियों की संख्या 24 438

5- 151 के तहत गिरफ्तार 1653 8799

1077/116 की रिपोर्ट की संख्या 2793 25206

व्यक्तियों की संख्या 24827 296475

नोटिस की संख्या 2212 31834

तामिल किए गए नोटिस 2027 29767

मुचलका पाबंद 10601 2,11,247

6- गैर जमानती वारंट के तहत गिरफ्तार 561 3834

पेंडिंग 45 209