- लेबर को सस्ता खाना नहीं मिलने पर विकल्प के तौर पर खुलेगी प्राइवेट कैंटीन

- आगामी बैठक में नदारद रहने वाले अधिकारियों को थमाई जाएगी प्रतिकूल प्रविष्टि

<- लेबर को सस्ता खाना नहीं मिलने पर विकल्प के तौर पर खुलेगी प्राइवेट कैंटीन

- आगामी बैठक में नदारद रहने वाले अधिकारियों को थमाई जाएगी प्रतिकूल प्रविष्टि

BAREILLY: BAREILLY: शासन के आदेश के बाद भी अब तक गरीबों को सस्ता खाना मुहैया नहीं हो सका है। ऐसे में मजदूरों को पेट भरने के लिए महंगे भोजन का ही सहारा है। जब तक शासन का सस्ता खाना नहीं मिलना शुरू हो तब तक इसका कोई विकल्प खोजने की बात मंडलीय उद्योग बंधु की मीटिंग में उद्यमियों ने कही। जिस पर कमिश्नर डॉ। पीवी जगनमोहन ने विकल्प सुझाने को कहा। जिस पर मारिया एग्रो फ्रोजन के चेयरमेन हाजी शकील कुरैशी ने संस्था फिक्की के सहयोग से परसाखेड़ा इंडस्ट्रियल एरिया में लेबर्स को ख्0 रुपए में शुद्ध खाना खिलाने के सहमति जता दी है। ट्यूजडे को फिक्की की टीम के साथ यूपीएसआईडीसी की टीम परसाखेड़ा में दुकानों का निरीक्षण करेगी।

फायर स्टेशनंस के लिए और जमीन की तलाश

मीटिंग में उद्यमियों ने वन विभाग द्वारा नाला निर्माण में अड़चन की बात कही। जिस पर कमिश्नर ने वन विभाग के अधिकारी को प्रतिकूल प्रविष्टि देने की चेतावनी दी। कहा कि शिकायतों का तेजी से निस्तारण संबंधित विभाग करें और जल्द नगर निगम से एनओसी लें। इसके अलावा मीटिंग में कई विभागों के अधिकारी नदारद रहे। जिस पर कमिश्नर ने आगामी बैठकों में अधिकारियों के मौजूद न रहने पर प्रतिकूल प्रविष्टि थमाने की चेतावनी दी है। इसके अलावा मीटिंग में ग्रीन टॉयलेट बनाने पर जोर दिया गया। बताया गया कि ट्रांसपोर्ट नगर और परसाखेड़ा में फायर स्टेशन खोलने के लिए सिर्फ ख्-ख् हजार स्क्वायर मीटर जमीन दी गई, जबकि उन्हें ब्-ब् हजार स्क्वायर मीटर जमीन की जरूरत है। मीटिंग में फ्लाई एस के संबंध में भी दिशा निर्देश दिए गए। ट्यूजडे को बीडीए की टीम टीपी नगर में निरीक्षण कर जमीन की तलाश करेगी। मीटिंग में डीएम राघवेंद्र विक्रम सिंह समेत उद्यमी अजय शुक्ला, आरके गोयल, सुनील धीरवानी, मुख्तार अंसारी व अन्य मौजूद रहे।