- फ्राईडे को जेडी हेल्थ डॉ। एसपी अग्रवाल ने महिला अस्पताल के लेबर रूम का किया औचक निरीक्षण

- टॉयलेट में लगी वेस्टर्न सीट बदलवाने और दवा के लिए अलमारी रखने के दिए निर्देश, ओटी में गंदगी देख स्टाफ को लगाई लताड़

बरेली : स्वास्थ्य विभाग मरीजों को हर प्रकार की मूलभूत सुविधाएं देने का दावा करता है, लेकिन इन दावों की पोल खुद विभागीय निरीक्षण में ही खुल जाती है। ऐसे ही एक दावे की पोल फ्राईडे को जेडी डॉ। एसपी अग्रवाल के निरीक्षण में खुल गई। जेडी दोपहर करीब एक बजे जिला महिला अस्पताल के लेबर रूम में पहुंच गए। उन्हें देखते ही ड्यूटी पर मौजूद स्टाफ हक्का-बक्का रह गया। मस्ती के मूड में बैठा स्टाफ काम में व्यस्त हो गया। उन्होने सबसे पहले वार्ड की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। दीवार पर धब्बे देख उन्होने स्टाफ को कड़ी फटकार लगाई। इसके बाद वह लेबर रूम में बने टॉयलेट में पहुंचे तो यहां बनी वेस्टर्न सीट को देखकर एक अन्य सीट लगवाने का आदेश दिया। ओटी में एंट्री करने से पहले ही ओटी गेट की दीवार के कोने में गंदगी की काली परत देख वह भड़क गए और फौरन सीएमएस डॉ। अल्का शर्मा को सफाई व्यवस्था ठीक रखने के आदेश दिए। करीब एक घंटे तक चले इस निरीक्षण के दौरान स्टाफ के होश उड़े रहे।

दवा बाहर मिली तो खैर नहीं

लेबर रूम के अंदर बने एक कमरे में मरीजों का दी जाने वाली दवाएं जमीन पर फैली हुई थीं, जेडी ने कहा कि इस दवा से मरीज को इंफेक्शन हो सकता है। इसका रख-रखाव ठीक प्रकार से हो। अगर अगले निरीक्षण में वार्ड में किसी प्रकार की कोई कमी पाई जाती है तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

वर्जन ---

जेडी के निरीक्षण में सबकुछ ठीक पाया गया। बस लेबर रूम में कुछ कमियां पाई गई। जिसे एक सप्ताह में दूर कर लिया जाएगा।

डॉ। अल्का शर्मा। सीएसएस, जिला महिला अस्पताल।