-पीएचडी स्कॉलर समेत तीन किडनैपर अरेस्ट

BAREILLY: बारादरी में बीसलपुर चौराहा पर वेडनसडे देर रात विचित्र पटेल के अपहरण के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्त में आए युवकों ने एक अभिलाष के पिता आरयू में प्रोफेसर हैं और उसके मामा डीआईजी हैं। वह खुद पीएचडी रिसर्च स्कॉलर है और उसने एमएसपी टॉप किया है। उसे डीआईजी ने फोन कर छुड़ाने का काफी प्रयास किया। पुलिस ने तीनों आरोपी युवकों को थर्सडे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।

डायल 100 ने दौड़ाकर पकड़ा था

बता दें कि वेडनसडे रात भगवानपुर धीमरी निवासी विचित्र पटेल अपने दोस्त मुकेश की बहन की शादी में हारुनगला गया हुआ था। रात में करीब साढ़े 12 बजे वह मुकेश के साथ बीसलपुर चौराहा पर तंबाकू खरीदने के लिए आया था। इसी दौरान एक बैगनआर कार आकर रुकी, जिसमें विक्की पटेल, कुसमेंद्र, सौरभ पटेल और अभिलाष मौजूद थे। विक्की और कुसमेंद्र ने उसे जबरदस्ती कार में बैठा लिया और उसके साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। जिसके बाद मुकेश वहां से भाग गया और उसने डायल 100 को सूचना दे दी। करीब डेढ़ बजे डायल 100 की पुलिस ने सौरभ पटेल, विक्की पटेल और अभिलाष को सुरेश शर्मा नगर के पास पकड़ लिया, लेकिन कुसमेंद्र फरार हो गया। विचित्र के मुताबिक करीब दो महीने पहले उसके दोस्त पवन पटेल की सौरभ पटेल से लड़ाई हुई थी। उस वक्त वह वहां मौजूद था। इसी का बदला लेने के लिए उसका अपहरण किया गया। कार में एक बड़ा पत्थर भी मिला है। विचित्र का आरोप है कि चारों ने उसकी हत्या की प्लानिंग की थी।