दिया दोबारा chance

फस्र्ट फेज में जिन कस्टमर ने केवाईसी फार्म नहीं भरे थे उनका कनेक्शन पेट्रोलियम कंपनियों ने ब्लॉक कर दिया था। भारत, इंडेन और एचपी तीनों कंपनियों के करीब 29 हजार कस्टमर के कनेक्शन फस्र्ट फेज के दौरान ब्लॉक किए गए थे। इनको पेट्रोलियम कंपनियों ने दोबारा चांस देते हुए केवाईसी भरने का सेकेंड फेज स्टार्ट किया है। कंपनियों की ओर से केवाईसी भरने की लॉस्ट डेट 31 मई है लेकिन तीनों कंपनियों के 20,000 कस्टमर ऐसे हैं जिन्होंने अभी तक केवाईसी नहीं भरे है। जबकि फार्म भरने के लिए केवल 10 दिन बचे हैं।

एक जून से बंद

अगर कस्टमर 10 दिन के अंदर केवाईसी नहीं भरते हैं तो नॉन सब्सिडी सिलेंडर पर रोक लगा दी जाएगी। हालांकि अभी तक लोगों को 919 रुपए में नॉन सब्सिडी सिलेंडर अवेलेबल हो रहा है लेकिन 1 जून से एजेंसियों की ओर से डिलीवरी पर रोक लगा दी जाएगी।

पेट्रोलियम कंपनियों की ओर से एक चांस दिए जाने के बाद भी लोग केवाईसी नहीं भर रहे हैं। अगर निर्धारित समय के अंदर फार्म नहीं भरे जाते हैं तो नॉनसब्सिडी पर भी रोक लगा दी जाएगी।

श्यामदा, ओनर, एचपी

अभी बहुत लोग ऐसे हैं जिन्होंने केवाईसी नहीं भरे हैं। मेरे ही एजेंसी पर 500 से ज्यादा लोग है। भारत के सिटी में 5 एजेंसी है।

राजेश गुप्ता, प्रोपराइटर, भारत पेट्रोलियम