-सीबीगंज में बैंक कैशियर से लूट करने वाले दो बदमाशों की हुई पहचान

-सीसीटीवी फुटेज देर से कलेक्ट करने पर बदमाश भागने में कामयाब

<-सीबीगंज में बैंक कैशियर से लूट करने वाले दो बदमाशों की हुई पहचान

-सीसीटीवी फुटेज देर से कलेक्ट करने पर बदमाश भागने में कामयाब

BAREILLY:

BAREILLY: दो दिन पूर्व सीबीगंज में कैशियर से लूट करने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने ट्रेस कर लिया है। दोनों लोकल के हैं, लेकिन दोनों बरेली छोड़कर भाग गए हैं। इसकी वजह बैंक से जल्दी सीसीटीवी फुटेज न मिल पाना है। एक बदमाश उत्तराखंड तो दूसरा यूपी के ही दूसरे जिले में छिप गया है।

आठ मिनट तक बैंक में रहा संदिग्ध

फ्0 जून को सीबीगंज के बादशाह नगर में इलाहाबाद बैंक के कैशियर चंद्र प्रकाश से फ् लाख रुपए लूट लिए थे। पुलिस को उसी दिन बैंक के अंदर सीसीटीवी फुटेज में एक संदिग्ध दिखाई दिया था। वह करीब आठ मिनट तक बैंक में रहा था। पहले दिन बैंक वाले पुलिस को सीसीटीवी फुटेज देने में नाकामयाब रहे। दूसरे दिन पैन ड्राइव में सीसीटीवी फुटेज तो पुलिस ने कलेक्ट कर ली, लेकिन बैंक के टेक्निकल के न आने से इमेज बड़ी नहीं हो सकी।

दो बदमाशों की पहचान कर ली गई है। एक बदमाश उत्तराखंड और दूसरा यूपी में ही छिपा है। टीमें भेजी जा रही हैं। जल्द ही केस का खुलासा कर दिया जाएगा।

धर्म सिंह मार्छाल, सीओ सिटी टू