-बीबीए, बीसीए और एलएलबी का जो समेस्टर रिजल्ट डिक्लेयर हुआ था उसमें काफी संख्या में स्टूडेंट्स फेल हो गए थे

BAREILLY: स्पेशल बैक की मांग को लेकर मंडे को सछास के मेंबर्स ने स्टूडेंट्स के साथ मिलकर आरयू में जमकर हंगामा किया। इस बार बीबीए, बीसीए और एलएलबी का जो समेस्टर रिजल्ट डिक्लेयर हुआ था उसमें काफी संख्या में स्टूडेंट्स फेल हो गए थे। जिसके बाद कई दिनों तक आरयू में हंगामा और प्रदर्शन का दौर चला। स्टूडेंट्स लीडर्स ने स्पेशल बैक की मांग की थी। पूर्व रजिस्ट्रार ने भरोसा दिलाया था कि इस मुद्दे को परीक्षा समिति में रखा जाएगा। लेकिन न तो परीक्षा समिति की मीटिंग हुई और नेक्स्ट समेस्टर के एग्जाम्स के दिन भी आ गए।

ऑफिस में ही धरने पर बैठ गए

1 जुलाई से समेस्टर एग्जाम्स स्टार्ट होने हैं। वहीं 1 जुलाई को भी परीक्षा समिति की मीटिंग प्रस्तावित है। ऐसे में स्पेशल बैक की परीक्षा कब होगी। इसी की मांग को लेकर विशाल यादव, रोहित यादव, विजय, राघव, जितेंद्र, राजप्रताप, नितिन, अरविंद, शैलेष, अभिनव समेत कई मेंबर्स और स्टूडेंट्स ने मंडे को रजिस्ट्रार एसएल मौर्य का घेराव किया। स्टूडेंट्स ने स्पेशल बैक की मांग की। जब रजिस्ट्रार ने इस पर आनाकानी की तो सभी ऑफिस में ही प्रदर्शन करने लगे और वहीं पर बैठ गए। काफी देर तक चले प्रदर्शन के बाद रजिस्ट्रार ने उनको आश्वासन दिया कि इस मुद्दे को परीक्षा समिति में उठाकर कोई हल निकाला जाएगा।