- छापेमारी के दौरान सिटी के 6 थोक मेडिकल स्टोर्स से भरे गए 8 सैंपल

BAREILLY:

वेडनसडे सहायक आयुक्त औषधि एवं डीएम के निर्देश पर गठित टीम ने शहर के कई मेडिकल स्टोर्स पर ताबड़तोड़ छापेमारी की, जिसमें 6 थोक मेडिकल स्टोर्स पर छापेमारी कर 8 नारकोटिक्स दवाओं के नमूने भरे गए। ड्रग इंस्पेक्टर नवनीत यादव ने बताया कि प्रशासन के निर्देश पर युवाओं के रगों में जहर फैलाने वाली इन दवाओं व उनके विक्रेताओं के खिलाफ सघन छापेमारी शुरू हो गई है। छापेमारी के दौरान डीआई पीलीभीत सुनील कुमार, डीआई बदायूं पवन मौजूद रहे।

मेडिकल स्टोर्स पर हुई छापेमारी

इसमें गली नवाबवान के वर्मा ब्रदर्स मेडिकल स्टोर पर 64 हजार रुपए की नारकोटिक्स दवाओं के कागज नहीं मिलने पर स्टॉक सील कर दिया गया। छापेमारी के दौरान इंपेलेम व एमपीवेन नारकोटिक्स टेबलेट के दो नमूने लिए गए। साथ ही जांच पूरी होने व अग्रिम आदेश तक वर्मा ब्रदर्स को दवा की बिक्री पर रोक लगा दी गई है। वहीं, अमित मेडिकल स्टोर से पेनडर्म क्रीम का नमूना, गलीनबवान के ही कृष्णा फार्मास्युटिकल, सैंडविक फार्मा, श्रीनाथ एसोसिएट और आरएस मेडिकल से भी नारकोटिक्स की विभिन्न दवाओं के सैंपल भरे गए।