- सोमवार को आधा दर्जन प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक स्कूल मिले बंद

-नौनिहालों के भविष्य से हो रहा खिलवाड़, अधिकारी जानबूझ कर बने हैं अंजान

मीरगंज: ग्रामीण इलाके में बच्चों की बेहतर शिक्षा के लिए सरकार काफी प्रयासरत है। लेकिन ग्रामीण क्षेत्र में परिषदीय शिक्षा की हालत काफी दयनीय है। जिम्मेदार लोग ही इसका बंटाधार करने में लगे हुए हैं। मंडे को आई नेक्स्ट की टीम ने परिषदीय स्कूलों की स्थिति का जायजा लिया तो चौंकाने वाली तस्वीर नजर आई। करीब आधा दर्जन से अधिक स्कूल निर्धारित समय पर नहीं खुले। वहीं ज्यादातर विद्यालय पर अधिकांश टीचर नदारद रहें।

नगरिया कन्यानपुर प्राथमिक विद्यालय

सुबह 9 बजकर 10 मिनट पर आई नेक्स्ट की टीम गांव नगरिया कल्यानपुर के प्राथमिक विद्यालय पहुंची तो वहां स्कूल में ताला लटका मिला। एक सहायक अध्यापिका पूजा स्कूल कैंपस में टहलती मिली। इसी स्कूल में तैनात इंचार्ज अध्यापक समेत चार अध्यापक नदारद मिले।

सिंधौली पूर्व माध्यमिक विद्यालय

सुबह 9 बजकर 20 मिनट पर टीम गांव सिंधौली पहुंची। यहां पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय में ताला लटका मिला। इसके बाद सड़क के दूसरी ओर संचालित पूर्व माध्यमिक स्कूल, कन्या में सिर्फ एक अध्यापिका प्रतिभा और एक छात्रा मिली। जबकि इस विद्यालय में 70 छात्राओं का रजिस्ट्रेशन है। इसी परिसर में परिषदीय प्राथमिक विद्यालय प्रथम स्कूल भी बंद मिला। लेकिन सहायक अध्यापिका नुजहत जहां वहां मौजूद मिली। लेकिन इंचार्ज अध्यापिका शीतल मौर्या, सहायक अध्यापिका रुचि व रश्मि नदारद रहीं। इसी तरह पड़ोस में ही संचालित प्राथमिक विद्यालय प्रथम में ताला लटके मिले। बच्चे विद्यालय परिसर में घूमते मिले। हालांकि इसी दौरान स्कूल की इंचार्ज वहां पहुंच गई और आनन-फानन में ताला खोला।

सिंधौली गौटिया परिषदीय प्राथमिक विद्यालय

सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर टीम गांव सिंधौली की गौटिया के परिषदीय प्राथमिक विद्यालय पहुंची । यहां स्कूल के हेडमास्टर बच्चों से स्कूल परिसर में झाडू लगवाते मिले। लेकिन उस विद्यालय में तैनात सहायक अध्यापिका मोना व ममता नदारद मिलीं। हालांकि टीम के आने की सूचना मिलते ही टीचर्स आनन-फानन में पहुंचने लगे।

सैजना परिषदीय प्राथमिक विद्यालय

सुबह 9 बजकर 40 मिनट पर टीम गांव सैजना के परिषदीय प्राथमिक विद्यालय पहुंची। यहां हेडमास्टर पूनम रानी मौजूद मिलीं और बच्चे पढ़ाई करते हुए मिले। लेकिन इस स्कूल में तैनात अलका शर्मा, सुनीता व मंजू एवं अनुपम वहां मौजूद नहीं थे।

परचवा पूर्व माध्यमिक विद्यालय

विद्यालयों का जयजा लेते हुए टी सुबह 9 बजकर 50 मिनट पर गांव परचवा के पूर्व माध्यमिक स्कूल पहुंची। यहां स्कूल में काफी गंदगी देखने को मिली। स्कूल के इंचार्ज रामेश्वर दयाल ही मौजूद मिले। स्कूल में तैनात सहायक अध्यापक रोशन लाल मौर्य, रेखा व रश्मि नदारद मिलीं।

परचई प्राथमिक विद्यालय

सुबह 10 बजे टीम शेरगढ़ के परचई गांव के प्राथमिक स्कूल पहुंची तो वहां पर केवल सहायक अध्यापिका भाग्यवती ही मौजूद मिलीं। इंचार्ज अध्यापिका सहाना बी व सहायक हीराकली एवं चंद्रपाल नदारद मिले।

म्यूढ़ी प्राथमिक विद्यालय

इसके बाद सुबह 10 बजकर 10 मिनट पर गांव म्यूढ़ी के प्राथमिक विद्यालय में अध्यापक रविंद्र व ऊषा देवी ही मौजूद मिले। लेकिन इंचार्ज अध्यापक बाबूराम नदारद रहे। विद्यालय में रजिस्टर्ड 205 स्टूडेंट्स में से सिर्फ 9 बच्चे ही उपस्थित मिले। इसके बाद गांव म्यूढी बुजर्ग का पूर्व माध्यमिक विद्यालय पहुंचने पर देखा गया की विद्यालय बंद था। स्कूल में गंदगी का अंबार मिला।

विगत दिनों कार्रवाई करते हुए लापरवाह टीचर्स की लिस्ट शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों के पास भेजी गई थी। उसके बाद क्या कार्यवाही हुई। इसके बारे में उन्हें जानकारी नहीं है। यदि ऐसा फिर हो रहा है तो लापरवाह अध्यापकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

विजय कुमार , खंड शिक्षाधिकारी मीरगंज

जिला बेसिक शिक्षाधिकारी के निर्देश पर पूरे जनपद में छापामार अभियान चलाया गया है। जो टीचर्स अनुपस्थित होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

देवेश राय, खंड शिक्षाधिकारी शेरगढ़

फोटो परिचय-

01- मीरगंज इलाके के गाव नगरिया कल्यानपुर में बंद हालात में प्राथमिक विद्यालय

02- सिंधौली गांव के वालकों के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में लटका ताला

03- सिंधौली गांव के प्राथमिक विद्यालय द्वितीय को देरी से पहुंचने पर हड़बड़ाहट में ताला खोलती अध्यापिका लेकिन अन्य अध्यापक नदारद

04- शेरगढ़ विकास खंड के गांव परचई के प्राथमिक विद्यालय में कमरों से टेविल निकालते छात्र

05-शेरगढ़ विकास खंड के गांव म्यूढ़ी बुजर्ग गांव के प्राथमिक विद्यालय के कमरों में फैली गंदगी

06- शेरगढ़ विकास खंड क्षेत्र के गांव म्यूढ़ी बुजर्ग के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में लटका मिला ताला