बरेली (ब्यूरो)। मां जन्म दिया तो मरने को क्यों छोड़ दिया शायद यह बात झांडियों में फेंके गए एक दिन के नवजात की अंतर्आत्मा जरूर कहती होगी। दरअसल एक दिन के नवजात को किसी महिला ने 11 जून को पैदा होते ही बोरी में बंद कर प्लाट की झाड़ी में फेंक दिया। चीटिंया नोचने लगी तब बच्चा रोया। उसकी आवाज सुनकर पास के रहने वाले इफ्तेखार ने उसे उठाकर डेलीपीर के निजी हॉस्पिटल में एडमिट कराया जहां से सूचना पर पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में एडमिट करा दिया। हालांकि तब तक चीटियों ने नोच-नोच कर जख्म कर दिए थे। लेकिन अभी तक पुलिस को नवजात फेंकने वाली महिला के खिलाफ तहरीर किसी भी जिम्मेदार की तरफ से नहीं दी गई है। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलते ही जांच की जाएगी।

नाजुक है बच्चे की हालत
इज्जतनगर के रहपुरा चौधरी में दो दिन पहले एक दिन के नवजात झाडिय़ों में पड़ा फेंक दिया गया। वह बोरे में बंद था, 11 जून को रोने की आवाज सुनकर पड़ोस के ही इफ्तेकार और फरीन खान ने जब झाडिय़ों में देखा तो उसे उठाकर डेलापीर के सत्या अस्पताल में एडमिट कराया है। जिसके बाद उनके भाई इकबाल ने पुलिस को सूचना दी। इकबाल ने बताया कि उनके भाई रहपुरा चौधरी में रहते हैं, दो दिन पहले उन्होंने झाडिय़ों में से किसी बच्चे की रोने की आवाज सुनी तो एक नवजात बोरे में बंद झाडिय़ों में पड़ा हुआ था। उसका नाल भी नहीं कटा था। इसी बीच इलाके के और भी तमाम लोग मौके पर पहुंच गए। इफ्तेखार ने बच्चे को उठाकर पास के हॉस्पिटल में एडमिट करवाया। उनके भाई इकबाल ने बताया कि उन्होंने इसकी सूचना इज्जतनगर पुलिस को दी और पुलिस ने चाइल्ड लाइन को। इसके बाद मामला सीडब्ल्यूसी पहुंचा। इस सच्य बच्चा चाइल्ड लाइन टीम की देखरेख में जिला अस्पताल में एडमिट है। वहीं डॉक्टर्स की माने तच्े बच्चे की हालत नाजुक बनी हुई हच्। बच्चे को पीलिया भी बताया है।

कौन है आखिर वह महिला
रहपुरा चौधी के जिस एरिया में नवजात बोरी में बंद पड़ा मिला है उस एरिया के सीसीटीवी को खंगाला गया तो एक महिला बच्चा फेंकते हुए दिखाई दे रही है। वीडियो वायरल होकर जिम्मेदारों के पास भी पहुंचा और जानकारी भी मिली। लेकिन अभी तक इस मामले में कार्रवाई के नाम पर थाना पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी। वहीं अब इस मामले में कार्रवाई के नाम पर पुलिस को तहरीर का इंतजार है। चर्चा है कि नवजात बेटा है आखिर उसे फेंका क्यों गया, कहीं यह बिन ब्याही मां का तच्े बच्चा नहीं इस बात की भी लोगों में चर्चा है।

इज्जतनगर एरिया से नवजात बच्चा मिला था, चाइल्ड लाइन ने उसे जिला अस्पताल में एडमिट करा दिया है। वहां पर बच्चे का इलाज चल रहा हच्। बच्चे फेंकने की जो वीडियो वायरल हो रही है वह अभी मुझे नहीं मिली है। जानकारी की जा रही है।
नीता अहिरवार, डिप्टी सीपीओ

नवजच्त बच्चे की जानकारी डिप्टी सीपीओ ने दी थी उसके बच्द बच्चे को जिला अस्पताल में एडमिट करा दिया गया है। वहां च्र बच्चे का इलाज चल रहा हच्। बच्चा 11 जून को दंपत्ति को मिलने की बात भी सामने आई है।
आरती शर्मा, सिटी चाइल्ड लाइन को-आर्डिनेटर


नवजात बच्चा मिला है उसे चाइल्ड लाइन ने जिला अस्पताल में एडमिट करा दिया है। एक वीडियो भी सीसीटीवी का मिला है लेकिन अभी मैंने देखा नहीं है। उसमें संदिग्ध महिला कुछ फेंककर भागते हुए बताई जा रही है। मामले की जांच को चाइल्ड लाइन और सीडब्ल्यूसी पुलिस की हेल्प लेगी।

दिनेश चन्द्र, चेयरमैन, सीडब्ल्यूसी