बहेड़ी : अतिक्रमण का जाल सिटी के साथ देहात क्षेत्र में भी फैला हुआ है। अतिक्रमण की वजह से लोगों को काफी परेशानी होती है। बहेड़ी में संडे को एसडीएम के आदेश पर अतिक्रमण अभियान चलाया गया। पालिका प्रशासन ने दुकानों के सामने सड़क किनारे रखा सामान हटाया। इस दौरान पुलिस व दुकानदारों के बीच नोकझोंक भी हुई। अभियान से कस्बे में हड़कंप मचा रहा।

अतिक्रमण के कारण जाम लगा रहता था

कस्बे में हर सड़क पर अतिक्रमण है। सड़क की पटरी दिखती नहीं देती है। अतिक्रमण के कारण राह चलना मुहाल हो गया था। अतिक्रमण के कारण आए दिन कस्बे में जाम लग जाता था। कई बार कस्बे के लोगों ने नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी तथा एसडीएम बहेड़ी से इसकी शिकायत की। इस पर एसडीएम ने अतिक्रमण हटाए जाने के निर्देश नगरपालिका को दिए। नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी आरआर अंबेश के नेतृत्व में रविवार दोपहर 12 बजे बहेड़ी-नैनीताल रोड पर अभियान शुरू हुआ। इस दौरान रोड पटरी पर दुकान से आगे रखे सामान को हटाया गया और अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया। कुछ स्थानों पर पालिका व पुलिस अफसरों को विरोध का भी सामना करना पड़ा। अभियान नैनीताल रोड पर सम्राट टाकीज से रामलीला गेट तक चलाया गया।