- लोहिया और सुहानी बसों पर चल रहा है काम

- अभी तक कानपुर से मंगाई जाती थी नई बसें

<- लोहिया और सुहानी बसों पर चल रहा है काम

- अभी तक कानपुर से मंगाई जाती थी नई बसें

BAREILLY: BAREILLY: परिवहन निगम, बरेली के वर्कशॉप में अब पुरानी बसों के ही मरम्मत का काम नहीं होगा, बल्कि नई बसें भी बनाई जाएंगी। इसकी कवायद शुरू हो गई है। फिलहाल वर्कशॉप में सुहानी और लोहिया ग्रामीण बसों का निर्माण कार्य चल रहा है। आने वाले दिनों में वर्कशॉप में जनरल और गोल्ड लाइन बसों को भी बनाया जाएगा। बसों में इस्तेमाल होने वाला सारा मैटेरियल और पा‌र्ट्स बाहर से मंगाया जाएगा। बस की फीटिंग शहर में होगी।

सुहानी और लोहिया

सेटेलाइट स्थिति वर्कशॉप में फिलहाल एक्सीडेंटल बसों को ठीक किया जाता है। लेकिन अब एक्सिडेंटल बसों के साथ-साथ नई बसों का भी निर्माण कार्य होगा। अधिकारियों ने बताया कि वर्तमान समय में चार नई लोहिया बसों को बनाने का काम चल रहा है। बसों में लगने वाले पा‌र्ट्स जैसे स्टेयरिंग, कमानी, फर्श लखनऊ और कानपुर मंगाए जाएंगे। इसके बाद इन पा‌र्ट्स को वर्कशॉप के मैकेनिक फिट करेंगे।

वर्कशॉप में चार नई बसें बनाई जा रही हैं। आने वाले समय में और भी बसों पर काम होगा।

आरबीएल, एआरएम टेक्निकल, वर्कशॉप