- हौंसला पोषण योजना की नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग को मिली जिम्मेदारी

- आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों संग खाता खोले जाने पर सभासदों ने जताई सहमति

BAREILLY:

पिछले दिनों हौंसला पोषण योजना के तहत आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों संग खाता न खोले जाने के मामले पर वेडनसडे को विकास भवन में बैठक हुई। जिसमें उन्हें बताया गया कि सभासद व कार्यकत्री के नाम से संयुक्त खाता संचालित होगा। इसमें रकम आएगी। सभासदों ने योजना के तहत शहरी बजट कम होने पर आपत्ति जताई। कुछ ने सब्जी व अन्य चीजें महंगी होने का हवाला दिया। आखिर में सभी ने शासन के आदेश पर सहमति जताई। मीटिंग में पीडी साहित्य प्रकाश मिश्र, डीपीओ बुद्धि मिश्रा मौजूद रहीं।

निगम और हेल्थ डिपार्टमेंट को जिम्मेदारी

रुरल एरियाज में आंगनबाड़ी केन्द्रों में प्रसूताओं व अति कुपोषित मासूमों को फीडिंग प्रोग्राम से जोड़ने के बाद शहर में भी यह योजना शुरू होगी। योजना को सफल बनाने के लिए नगर निगम और हेल्थ डिपार्टमेंट को साथ जोड़ा गया है। इसके तहत निगम के 51 वार्डो के पार्षदों का आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों संग जीरो बैलेन्स पर अकाउंट खोला जा रहा है। पार्षद अपने वार्ड में प्रसूताओं और 7 महीने से 5 साल की उम्र तक के बेहद कुपोषित बच्चों को फीडिंग प्रोग्राम से जोड़ेंगे। साथ ही कुपोषण से बचाव को अवेयर भी करेंगे। वहीं स्वास्थ्य विभाग का स्टाफ बच्चों को गर्म खाना खिलाने के फौरन बाद ही आयरन की गोलियां खिलाएगा।