बरेली(ब्यूरो)। एडीएम प्रशासन ऋतु पुनिया ने ट्यूजडे को धान खरीद की तैयारियों के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की। उन्होंने एक अक्टूबर से जिले में शुरु होने वाली धान खरीद के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनपद में सभी धान क्रय केन्द्रों पर सम्बंधित उपकरण सुचारू रूप से कार्य करना चाहिए, साथ ही कहा कि खरीद विपणन वर्ष 2022-23 के अंतर्गत धान का समर्थन मूल्य, धान कॉमन 2040 रुपया प्रति कुंतल व धान ग्रेड-ए 2060 रुपया प्रति कुंतल की दर निर्धारित की गई है।

केंद्र प्रभारियों को दें आईडी
एडीएम प्रशासन ने कहा कि प्रत्येक दशा में यह सुनिश्चित कर लिया जाए कि समस्त धान क्रय केंद्र सरकारी भवनों, मंडी, उप मंडी, ब्लाक परिसर आदि में ही संचालित किया जाए, किसी भी स्थिति में सरकारी भवनों के इतर धान क्रय केन्द्रों को स्थापित न किया जाए। समस्त क्रय संस्थाओं द्वारा केन्द्र प्रभारियों को परिचय पत्र निर्गत किया जाए और एक रजिस्टर भी बनाया जाए, जिसमें जिस केन्द्र प्रभारी का नाम व फोटो अंकित हो।

शिकायत मिलने पर होगी कार्रवाई
एडीएम ने एसडीएम सहित समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि तहसीलों, ब्लाकों, मंडी और जहां पर सबसे ज्यादा आवागमन हो ऐसे स्थानों पर फ्लैक्सी बैनर लगाया जाए, बैनर में केंद्र प्रभारी सहित अन्य सम्बंधित के नाम व मोबाइल नम्बर स्थापित हो, जिससे किसानों को जानकारी मिल सके। किसी भी केंद्र से यदि किसान को वापस किए जाने की शिकायत उन्हें प्राप्त हुई तो संबंधित केन्द्र प्रभारी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

धान क्रय निति को अच्छे से पढ़ लें
एडीएम प्रशासन ऋतु पुनिया ने धान क्रय केंद्र प्रभारियों से कहा कि धान क्रय नीति को अच्छे से पढ़ लें। उसका पूर्ण रूप से अनुपालन किया जाना चाहिए। धान क्रय क्रेंद्रों पर बोरे, डस्टर, नमीमापक यंत्र, इलेक्ट्रानिक कांटा तथा छलना सहित अन्य उपकरण उपलब्ध रह। केंद्र पर सम्बंधित अधिकारियों के मोबाइल नंबर होने चाहिए तथा धान खरीद मानक के अनुसार क्रय किया जाए। साथ ही निर्देश दिए कि बिना ब्लेंडर स्थापित किये राइस मिलों को कुटाई के लिए धान नहीं दिया जाएगा। जनपद में 104 क्रय केन्द्र स्थापित किए गए हैं जिन पर धान खरीद की जाएगी। 69 की जियो टैगिंग पूरी हो गई है। उन्होंने संबंधितों को निर्देश दिए कि 35 अवशेष धान क्रय केन्द्रों का जियो टैगिंग केन्द्र जल्द पूरा किया जाए। कृषक अपना धान विक्रय करने से पहले पंजीकरण अवश्य करा लें। बैठक में एसडीएम मीरगंज, फरीदपुर तथा बहेड़ी, समस्त क्षेत्रीय विपणन अधिकारी, एआर कोऑपरेटिव, जिला सूचना अधिकारी सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।