बरेली (ब्यूरो)। स्मार्ट सिटी में पैदल आने-जाने वाले लोगों के लिए समस्या न हो। इसका ध्यान रखते हुए रोड किनारे फुटपाथ का निर्माण कराया गया था, लेकिन कमर्शियल बिल्डिंगों में पार्किंग के अभाव ने फुटपाथ को पार्किंग में तब्दील कर दिया है। अगर सिटी में पैदल राहगीर निकलते हैैं तो उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कहीं फुटपाथ पर दुकानें चल रही हैैं तो कहीं लोग बेतरतीब वाहनों को पार्क भी कर रही हैैं। सिटीजन्स की समस्या को दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की टीम ने रिएलिटी चेक के माध्यम से दर्शाने का प्रयास किया है। पेश है डीजे आई नेक्स्ट की स्पेशल रिपोर्ट

फुटपाथ है न
सिटी के अंदर मुख्य मार्गों पर बनाए गए फुटपाथ पर सिर्फ वाहन ही नहीं बल्कि दुकानें, व्हीकल रिपेयरिंग शॉप भी संचालित होती नजर आती हैं। यहां से पैदल राहगीर के लिए निकलना चुनौती के समान होता है। कई बार पैदल राहगीर वाहनों की चपेट में आकर चोटिल तक हो जाते हैैं। इस पर जिम्मेदारों द्वारा कार्रवाई नहीं की जा रही है।

अभियान नहीं प्रभावी
फुटपाथ पर किए गए अतिक्रमण को लेकर नगर निगम की ओर से कार्रवाई तो की जाती है, लेकिन उसके कुछ घंटों बाद स्थिति पहले जैसी हो जाती है। ऐसे में इसका स्थायी समाधान निकालने की जरूरत है। कई बार पब्लिक द्वारा भी इसकी शिकायत निगम के अधिकारियों से की गई है। उसके बाद कार्रवाई की जाती है पर स्थिति ज्यादा देर तक सामान्य नहीं रह पाती है। अतिक्रमणकारी हों या फिर वाहनों को पार्क करने वाले, दोनों में नियमों के प्रति गंभीरता नहीं दिखाई देती है।

हर जगह एक जैसी स्थिति
सिटी में श्यामगंज, चौकी चौराहा रोड, पटेल चौक रोड, पीलीभीत बाइपास रोड, सिविल लाइन, रामपुर गार्डन बानगी भर हैैं। यह स्थिति लगभग शहर के सभी मुख्य मार्गों की बनी हुई है। यहां लोग बेरोकटोक पार्किंग कर रहे हैैं। कोई भी यहां स्टॉल लगा रहा है। इस तरह वाहनों को पार्क करने वालों और स्टॉल लगाने वालों से सवाल किया तो वह उखड़ते नजर आते हैैं।

श्यामगंज चौराह
श्यामगंज चौराहे से लेकर सैटेलाइट पुल तक कहीं भी फुटपाथ चलने लायक जगह नहीं है। यहां पूरे दिन ऑटो-ई-रिक्शा खड़े रहते हैैं। वहीं बचे हुए फुटपाथ पर फल, सब्जी आदि के ठेले लगे हुए हैैं। चौराहे से सैटेलाइट की ओर बढऩे पर लोगों ने रोड पर ही रिपेयरिंग शॉप शिफ्ट कर ली है। साथ ही रोड किनारे दूर तक वाहन खड़े नजर आते हैैं, लेकिन जिम्मेदारों की ओर से फुटपाथ बनाकर खानापूर्ति कर दी गई है।

पटेल चौक से चौपुला चौराहा
पटेल चौके से चौपुला की ओर जाने पर रोड किनारे फुटपाथ नजर ही नहीं आता है। यहां कमर्शियल बिल्डिंग अधिक होने के कारण फुटपाथ पर बड़े स्तर पर दोपहिया और चार पहिया वाहनों को पार्क किया जाता है। कमर्शियल बिल्डिंग द्वारा भी फुटपाथ पर ही पार्किंग कराई जा रही है। चौपुला चौराहे की ओर बढऩे पर हनुमान मंदिर के ठीक सामने वाली रोड के फुटपाथ पर दर्जनों से अधिक संख्या में टैक्सी खड़ी की जाती हैैं। यहां फुटपाथ पूरी तरह टैक्सी स्टैैंड में तब्दील हो चुका है। वहीं शेष फुटपाथ पर खाने के स्टॉल लगाए जा रहे हैैं।

चौकी चौराहा से सर्किट हाउस चौराहा
इस रोड पर अधिक संख्या में कमर्शियल बिल्डिंग होने के कारण फुटपाथ पर ही पार्किंग की जाती है। पब्लिक को यहां रोड पर ही चलना पड़ता है। यहां अधिकांश कमर्शियल बिल्डिंगों में किसी प्रकार की पार्किंग की सुविधा नहीं है। इस कारण लोग रोड पर वाहनों को पार्क करते हैैं। इसको लेकर जिम्मेदारों की ओर से किसी प्रकारण की कार्रवाई नहीं की जा रही है।

वर्जन

रोड किनारे फुटपाथ पब्लिक के चलने के लिए होता है। वहां वाहनों को पार्क किया जा रहा है, ऐसे में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
- आसिम

कमर्शियल बिल्डिंग वालों के लिए पार्किंग की सुविधा करनी चाहिए। अगर फुटपाथ पर वाहनों को पार्क किया जाएगा तो पब्लिक कहां चलेगी।
-अरबाज

रोड पर पैदल चलने पर कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसलिए फुटपाथ बनाया जाता है। ऐसे में लोगों के चलने के लिए फुटपाथ तो खाली ही होना चाहिए।
-अक्षय

अतिक्रमण के खिलाफ समय-समय पर कार्रवाई की जाती है। अगर किसी ने अतिक्रमण किया है तो वहां टीम भेजकर दिखवाया जाएगा।
-अजीत कुमार सिंह, अपर नगर आयुक्त