- चिप से फ्यूल चोरी के खेल पर डीएसओ करेगा औचक छापेमारी

- बरेली में नेफ्था ऑयल मिलावट का हुआ था खुलासा, हुई कार्रवाई

<- चिप से फ्यूल चोरी के खेल पर डीएसओ करेगा औचक छापेमारी

- बरेली में नेफ्था ऑयल मिलावट का हुआ था खुलासा, हुई कार्रवाई

BAREILLY:

BAREILLY:

पेट्रोल पंप पर चिप लगाकर हो रही घटतौली ने पेट्रोल पंप की विश्वसनियता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। बरेली में भी पिछले दिनों फ्यूल में मिलावट की सूचना पर हुई सघन छापेमारी में कई पेट्रोल पंप पर घटतौली पकड़ी गई। बता दें कि बरेली के आंवला तहसील के भमौरा में नेफ्था ऑयल मिलाकर पेट्रोल बिक्री का बड़ा फर्जीवाड़ा का खुलासा हुआ था, जिसमें पंप संचालक समेत लक्ष्मी कोल्ड स्टोरेज के ओनर पर डीएम के निर्देश पर सख्त कार्रवाई की गई। यह मेंथा ऑयल मंडल के क्फ् पेट्रोल पंप पर बिक्री के लिए जाता था।

डुप्लीकेट चाबी से खेल

दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने मेंथा ऑयल मिलाए जाने की धरपकड़ के बाद डिपो से चले टैंकर के लॉक को खोलने के लिए प्रयोग की जाने वाली डुप्लीकेट चाबी का खुलासा किया था। जिसके बाद प्रशासन अलर्ट हुआ और चाबी बनाने वाले आंवला निवासी राजा पर कार्रवाई की। बता दें कि डिपो से पेट्रोल पंप पर फ्यूल पहुंचाने वाले टैंकर की तीन चाबी होती है। ऐसे में रास्ते में मिलावट की गारंटी न के बराबर रहती है। पर, टैंकर चालक और पंप संचालकों की मिलीभगत से रास्ते में ही एक कोल्ड स्टोरेज पर पेट्रोल में मेंथा ऑयल मिलावट होती थी। इसके लिए टैंकर में लगे लॉक को काटकर तेल में मिलावट करते थे। इसके बाद उन्होंने सांठ गांठ से डुप्लीकेट चाबी बना ली।

फिक्स अमाउंट से बचें

कभी भी फिक्स अमाउंट जैसे क्00, ख्00 या भ्00 रुपए का फ्यूल न खरीदें। हमेशा एबनॉर्मल अमाउंट जैसे क्0ब्, ख्07 या जो भी सिक्के आपकी जेब में हों उन्हें जोड़कर ही खरीदें। जब आप ऑड नंबर यानी क्07, क्फ्फ् का पेट्रोल डलवाते हैं, तो उसे मैनुअली पेट्रोल डालना पड़ता है। इसके अलावा सेल्समैन पंप का मीटर ऑन कर गाड़ी की टंकी में नोजल डालकर लीवर दबाते या झटका देते रहते हैं। इससे वैक्यूम बनते ही पाइप में ख्0.भ्0 एमएल पेट्रोल रुक जाता है। जितनी बार झटका देंगे पाइप में पेट्रोल रुकने की प्रक्रिया उतनी बढ़ती जाती है। इस दौरान मीटर रीडिंग चलती रहती है।

बरेली में खपत और मिलावट

- एचपी, आईओसीएल, भारत कंपनीज के करीब क्भ्0 पेट्रोल पंप

- क्भ् टैंकर पेट्रोल और ख्0 टैंकर डीजल की हर माह है खपत

- ब्भ् लाख लीटर पेट्रोल, क्.80 करोड़ लीटर डीजल की बिक्री

- छापेमारी में मिली घटतौली, कोको पेट्रोल पंप पर ब्0 एमएल

- भगवान पेट्रोल पंप पर 80 एमएल घटतौली, कटा चालान, नोजल सीज

- इनके अलावा बरेली मंडल के करीब क्फ् पेट्रोल की चल रही जांच

प्लीज ध्यान रखें

- पेट्रोल लेने से पूर्व मीटर पर शून्य रीडिंग देखें

- मिलावट पर संदेह होने पर फिल्टर पेपर से जांचें

- कैश मेमो लेना न भूलें, असंतुष्ट होने पर करें शिकायत

- कंपनी के प्रमाणिक पेट्रोल पंप से ही फ्यूल खरीदें

- सेल्समैन पर निगाह रखें, नोजल को कट न करने दें

- मिलावट की संभावना पर फिल्टर पेपर से करें जांच

- फिल्टर पेपर पर पेट्रोल फ्0 सेकंड में उड़ जाता है

- रंग बदल जाए या स्पॉट हो तो मिलावट की संभावना

- मिलावट या घटतौली की संभावना पर करें शिकायत

- पेट्रोल पंप पर दर्ज टोल फ्री नंबर्स पर भी करें शिकायत

पेट्रोल पंप की सघन चेकिंग में कई पेट्रोल पंप पर घटतौली मिली थी। नियमानुसार कार्रवाई की गई है। चिप से फ्यूल की घटतौली पकड़ने के लिए छापेमारी की जाएगी।

केएल तिवारी, डीएसओ

चिप लगाकर फ्यूल चोरी का मामला प्रकाश में नहीं आया है। अगर कोई इस गतिविधि में लिप्त है तो सख्त कार्रवाई हो। नोजल में कमी से फ्लक्चुएशन होना माइनर है।

अनिल अग्रवाल, अध्यक्ष, पेट्रोलियम एसोसिएशन