फैक्ट एंड फिगर
2.10 लाख रुपए टीचर के अकाउंट से उड़ाए
50 हजार रुपए उसमें से बंगाली ठग के अकाउंट में पहुंचे
11 अक्टूबर को मिली चौंकाने वाला जानकारी
15 करोड़ रुपए का ट्रांजेक्शन मंजारुल के खाते से छह घंटे के अंदर मिला
200 करोड़ रुपए की ठगी में महाराष्ट्र की जेल में बंद है गिरोह का एक सदस्य

बरेली (ब्यूरो)। साइबर ठगी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। आम जनता की तो बात ही क्या, पुलिस खुद इन ठगों का शिकार हो चुकी है। लास्ट इयर अक्टूबर में बहेड़ी की टीचर को ऐसे ही ठगों द्वारा 2.10 हजार रुपए का चूना लगाया गया था। साइबर पुलिस ने उस गिरोह के एक गुर्गे को नोएडा पुलिस के सहयोग से दबोच लिया है। उससे पूछताछ में खुलासा हुआ हैै कि गिरोह के तार चीन से जुड़े हैं। उसके अकाउंट में मौजूद 7.94 लाख रुपए की रकम को फ्रीज करवा दिया गया है।

नाइजीरियन गैंग की तर्ज पर ठगी
पिछले दिनों नाइजीरियन ठगों द्वारा लोगों को ऑनलाइन ठगने का मामला प्रकाश में आया था। अब इस तरह के क्राइम में चाइनीज गिरोह के भी सक्रिय होने की बात सामने आई है। यह गिरोह भी नाइजीरियन साइबर ठगों की तर्ज पर ही ठगी करता है। सैटरडे को साइबर पुलिस के हत्थे चढ़े बंगाल के गुर्गे ने इसका खुलासा किया।

बंगाल का रहने वाला है ठग
पुलिस द्वारा अरस्ट किया गया मंजारुल इस्लाम पश्चिम बंगाल के हरिरामपुर थाना स्थित दिनाजपुर का रहने वाला है। उसके खाते में बहेड़ी की शिक्षक के खाते से उड़ाए गए 2.10 हजार रुपये में से 50 हजार रुपए पहुंचे थे। उसने बतायाा कि चीन के रहने वाले लियान ने उसका खाता खुलवाया था। लियान असम के साइबर ठग जयदेव डे के साथ मिलकर गिरोह चलाता था, जो 200 करोड़ रुपयों की ठगी में महाराष्ट्र की जेल में बंद है।

ऑनलाइन जॉब का देते हैं लालच
साइबर पुलिस के अनुसार नौ अक्टूबर 2021 को बहेडी निवासी टीचर अदीबा को इन ठगों ने फ्लिपकार्ट कंपनी में ऑनलाइन जॉब का लालच दिया। उनसे एक एप डाउनलोड करवाया। धनराशि जमा कराने के हिसाब से लाभांश देने का हवाला दिया गया। अदीबा ने 200 रुपये जमा किए तो लाभ के तौर पर 400 रुपये मिले। उसके बाद एक हजार रुपए पर 1239 रुपए का लाभ दिया गया। भरोसे में लेने के बाद उनके अकाउंट से 2.10 लाख रुपए उड़ा दिए।

ऐसे लगा सुराग
उनकी शिकायत पर साइबर पुलिस एक्टिव हुई तो पता चला कि उनके खाते से उड़ी रकम में से 50 हजार रुपए मंजारुल इस्लाम के खाते में पहुंचे हंै। उस अकाउंट खाते की पूरी कुंडली खंगाली गई तो सामने आई जानकारी से पुलिस भी हैरत में पड़ गई। 11 अक्टूबर को छह घंटे के अंदर मंजारुल के खाते से 14.75 करोड़ रुपए का ट्रांजेक्शन मिला। एक तरफ खाते में रकम आई और दूसरी तरफ निकाल भी ली गई। खाते में करीब आठ लाख रुपए ही बचे।

चीन के लियान ने खुलवाया अकाउंट
पूछताछ में आरोपित ने बताया कि चीन के रहने वाले लियान नामक व्यक्ति ने एक फर्म के नाम से उसका बिजनेस अकाउंट खुलवाया था। पुलिस के अनुसार लियान का गुवाहाटी के रहने वाले साइबर ठग जयदेव डे से कनेक्शन निकला है। जयदेव पर 200 करोड़ रुपए की साइबर ठगी का आरोप है। वर्तमान में वह ठाणे महाराष्ट्र की जेल में बंद है। आरोपित से मिले इनपुट पर पुलिस पूरे गिरोह को खंगालने में जुटी है।

बरामद हुआ सामान
परिक्षेत्रीय साइबर थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि आरोपित मंजारुल इस्लाम के पास से एक मोबाइल फोन, एक पेन ड्राइव, नौ डेबिट व क्रेडिट कार्ड तथा आईडी कार्ड बरामद किया गया है।